बीआरटीएस की वित्तीय स्थिति सुधारने के निर्देशबीआरटीएस कॉरिडोर में सुविधाओं का जायजा लेते हुए धारवाड़ जिला प्रभारी सचिव डॉ. रामप्रसात मनोहर वी।

हुब्बल्ली. धारवाड़ जिला प्रभारी सचिव डॉ. रामप्रसात मनोहर वी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जुड़वां शहरों के बीच बस परिवहन सेवा प्रदान करने वाली बीआरटीएस संस्था की वित्तीय स्थिति सुधारने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने चाहिए।

उन्होंने राज्य सरकार के मुख्य सचिव के निर्देश पर शनिवार को शहर का दौरा कर बीआरटीएस कार्यालय में प्रगति समीक्षा बैठक की।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वर्तमान में उपलब्ध बसों का उपयोग कर जनता को सुविधाजनक सेवा प्रदान करनी चाहिए। इसके अलावा संस्था की वित्तीय स्थिति सुधारने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने चाहिए। बीआरटीएस कॉरिडोर में सभी आवश्यक सिविल कार्य करने चाहिए। चिगरी बसों और बस स्टॉप पर आईटीएस प्रौद्योगिकी, जंक्शनों पर लगाए गए सिग्नल ठीक से काम कर रहे हैं या नहीं इस बारे में लगातार जांच करनी चाहिए। यदि मरम्मत की आवश्यकता होने पर तुरन्त करवाना चाहिए।

चिगरी बस में किया सफर

चिगारी बस सेवा पर जनता की राय जानने के लिए राम प्रसात मनोहर वी. ने जिलाधिकारी दिव्य प्रभु, हुब्बल्ली-धारवाड़ बीआरटीएस के प्रबंध निदेशक और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चिगरी बस में यात्रा की।

उन्होंने हुब्बल्ली क्षेत्रीय बस स्टैंड, नवनगर बीआरटीएस बस स्टॉप और धारवाड़ बीआरटीएस बस टर्मिनलों का दौरा किया। सार्वजनिक यात्रियों की राय प्राप्त की।

मनोहर वी. ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सार्वजनिक बसों में लगातार घोषणाएं करनी चाहिए। सार्वजनिक सूचना बोर्ड लगाने चाहिए। स्टॉप बटन सही ढंग से रखने चाहिए। मौजूदा बसों में यात्रियों को उचित सेवा प्रदान करनी चाहिए।
जिलाधिकारी दिव्य प्रभु ने अधिकारियों से कहा कि चिगरी को जोडऩे वाली बसों की संख्या में और वृद्धि करनी चाहिए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *