पात्र स्नातकों को मतदाता सूची में शामिल करना अनिवार्यधारवाड़ जिला कार्यालय सभागार में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस बैठक को संबोधित करतीं जिलाधिकारी दिव्य प्रभु।

जिलाधिकारी दिव्य प्रभु ने अधिकारियों को तत्परता से कार्य करने के दिए निर्देश

विश्वविद्यालयों में चलेगा जागरूकता अभियान

हुब्बल्ली. धारवाड़ जिलाधिकारी दिव्य प्रभु ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कर्नाटक पश्चिम स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए कोई भी पात्र स्नातक मतदाता सूची से वंचित न रहे। इसके लिए जिला स्तर पर व्यापक स्वीप जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

धारवाड़ जिला कार्यालय सभागार में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस बैठक में उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है कि जिले के हर योग्य स्नातक का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो।

जिलाधिकारी एवं निर्वाचन क्षेत्र की सहायक मतदाता निबंधन अधिकारी दिव्य प्रभु ने निर्देश दिए कि प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत स्नातक शिक्षक समय पर आवेदन भरें और सूची में नाम दर्ज कराएं। क्षेत्रीय शिक्षा अधिकारियों को इस प्रक्रिया की निगरानी करने को कहा गया है।

जिलाधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर पात्र नागरिक का मतदान अधिकार सुनिश्चित करना प्रशासन का कर्तव्य है। कोई भी योग्य स्नातक मतदाता सूची से बाहर न रहे, यह सुनिश्चित करना हम सभी की जिम्मेदारी है।

सभी तहसीलदारों को आदेश दिया गया है कि वे जिले के विश्वविद्यालयों का दौरा कर विद्यार्थियों और स्नातकों को चुनाव प्रक्रिया की जानकारी दें, उन्हें मतदाता सूची में पंजीकरण के लिए प्रेरित करें और आवश्यक सहयोग प्रदान करें।

बैठक में हुब्बल्ली-धारवाड़ महानगर निगम आयुक्त डॉ. रुद्रेश घाली, जिला पंचायत उप सचिव मल्लिकार्जुन तोदलबागी, उप विभागीय अधिकारी शालम हुसेन, सभी तहसीलदार तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *