रोटी घर नवीनीकरण के लाभार्थी परिवार का सम्मान समारोह
हुब्बल्ली. आचार्य आचार्य जितरत्नसागरसूरीश्वर ने कहा कि दीन-दुखी, अनाथ, बेसहारा, भूखे जीवों की सहायता करना प्रत्येक जैनी का कर्तव्य है।
शहर के कंचगार गली स्थित रोटीघर की 16वीं वर्षगांठ पर रोटी घर के नवीनीकरण के लाभार्थी स्वर्गीय भंवरीदेवी सावलचंद बाफना मुथा सावलचंद भूराजी हुब्बल्ली-मोकलसर लाभार्थी परिवार के सम्मान समारोह का सानिध्य कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि भगवान महावीर ने कहा है कि जो लोग दीन-दुखी और भूखे जीवों की सहायता करते हैं, पहनने को कपड़ा देते हैं, पढऩे के पुस्तकें जेते हैं वे मेरी सेवा कर रहे हैं। भगवान की सेवा मंदिरों में ही होती है ऐसा नहीं है। भगवान की सेवा का एक प्रकार का अनुकंपा का दान। शास्त्रों में कहा है जिन घरों के सामने दीन-दुखी खड़ा है उन घरों में साधुओं को नहीं जाना है। अपने दिल में अनुकंपा की बात बैठनी चाहिए।
आचार्य जितरत्नसागरसूरीश्वर ने कहा कि आचार्य रविशेखर सूरीश्वर ने हुब्बल्ली में चातुर्मास के दौरान रोटी घर को प्रारंभ करवाया था। महावीर युथ फेडरेशन की ओर उस कार्य को अंजाम दिया गया, आज 16 साल बीत चुके हैं। हुब्बल्ल जैन संघ के सहयोग से फेडरेशन की ओर से रोटी घर चलाया जा रहा है। लोग यहां एक रुपए में सम्मान से भोजन खाते हैं। यह अच्छी परम्परा है। महावीर यूथ फेडरेशन की चारों तरफ सराहना हो रही है, जो प्रशंसा के काबिल है। गरीबों की सेवा निरंतर जारी रहनी चाहिए। गरीबों की सेवा करना हमारे कर्तव्य में आता है।
उन्होंने कहा कि हमारे पास बहुत सारा पैसा है परन्तु पैसे की सार्थकता लोगों की सहायता करने में है। बाकी तो सारा पैसा यहीं छोडक़र जाना है। कोई व्यक्ति अपने साथ एक रुपया भी साथ लेकर नहीं जाता है। यहां जो करोगे आने वाले जन्म में वो मिलेगा। रोटी घर के अलावा अन्य आवश्यकताओं की पूर्ती के लिए फेडरेशन को कमर कसनी चाहिए।
आचार्य ने कहा कि हमारा समाज बड़ा उदार, और संपन्न समाज है। समाज तो काम देखता है। काम अच्छा करोगे तो पैसों की कमी कभी महसूस नहीं होगी। काम हमारा अच्छा होना चाहिए। शिक्षा, जरूरतमंदों की मदद के कार्य भी खूब होने चाहिए। संसार प्रतिध्वनी है। जो दिया उसका दस गुना मिलेगा।
आचार्य चन्द्ररत्नसागरसूरीश्वर ने विधायक महेश टेंगिनकाई से रोटी घर के लिए आवश्यक जगह देने की मांग की।
रोटी घर के नवीनीकरण कार्य का उद्घाटन कर विधायक महेश टेंगिनकाई ने महावीर फेडरेशन के कार्य की सराहना की। उन्होंने रोटी घर के लिए हर संभव मदद करने का वादा किया।
लाभार्थी परिवार के प्रकाश बाफना ने कहा कि उन्हें सेवा का जो मौका दिया है उसके लिए वे फेडरेशन के आभारी हैं। विधायक महेश टेंगिनकाई समाज की हमेशा मदद करते हैं।
महावीर यूथ फेडरेशन की ओर से मूवचंद बाफना एवं मीना, प्रकाश बाफना एवं संगीता दंपति का सम्मान किया गया।
ऑल कर्नाटक राजस्थानी जैन युथ फेडरेशन की ओर से प्रकाश बाफना की सम्मान किया गया। सचिव महावीर कोठारी, कोषाध्यक्ष विक्रम जैन, राटी घर सह चेयरमैन सुरेश जैन, श्री जैन मरुधर संघ के सचिव दिनेश संघवी, वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के अध्यक्ष उकचंद बाफना, तेरापंथ सभा हुब्बल्ली के अध्यक्ष पारसमल भंसाली, पारसमल पटवा, घिसुलाल कठारिया, अशोक कोठारी, अजय जैन, जवेरिलाल बाफना, जीतेंद्र पालगोता, राजु लुंकर, संदीप जैन, नितीश जैन, जयंती गुलेछा, जीतेंद्र छाजेड, संजय पोरवाल, मनोज जैन, अभय बेताला, कल्पेश जैन, राजू मलानी, संजय भंडारी, ऑल कर्नाटक राजस्थानी जैन युथ फेडरेशन के मगराज भलगट, भरत भंडारी, भूपेश जैन, दिलीप जैन आदि उपस्थित थे।
महावीर यूथ फेडरेशन के अध्यक्ष आनंदकुमार पटवा ने स्वागत किया। रोटी घर के चेयरमैन मुकेश भंडारी ने कार्यक्रम का संचालन किया।
