राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिव्या कुमारी करेंगी उद्घाटन
हुब्बल्ली. शहर के उद्यमी, जैन कांफ्रेंस धारवाड़ जिला के अध्यक्ष मगराज भलगट ने अपनी मां की याद में राजस्थान के पाली जिला जवाली गांव में झंकार बाल उद्यान का निर्माण किया है।
राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिव्या कुमारी झंकार बाल उद्यान का उद्घाटन 25 दिसम्बर को करेंगी। राजस्थान के ऊर्जा मंत्री पुष्पेंद्र सिंह, सांसद पीपी चौधरी, विधायक केसाराम चौधरी, जोराराम कुमावत, सरपंच जुगाराम जैन, गांव के प्रमुख एवं पूर्व सरपंच रघुवीर सिंह, भाजपा नेता सुमित्रा राजपुरोहित, अजमेर विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष मोहित जैन, शान्तिलाल भलगट, उत्तमचन्द भलगट, लक्ष्मण लाल खींवेसरा, राहुल श्रीश्रीमाल वसन्तराज पितलिया, मोहनलाल गांधी, राहुल भलगट, विवान भलगट समेत स्थानीय नेता और आसपास के गांवों के सरपंच आदि भाग लेंगे। ग्रामीण डाक सेवक के सचिव देवेंद्र कुमार कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
यह जानकारी मगराज भलगट ने दी।