जनवरी 2027 तक चालू होगा परिचालन
-केंद्रीय रेल राज्य मंत्री वी. सोमन्ना ने दी जानकारी
दावणगेरे. केंद्रीय रेल एवं जलविद्युत राज्य मंत्री वी. सोमन्ना ने कहा कि तुमकुर-चित्रदुर्ग-दावणगेरे सीधी रेलवे लाइन की भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया पूरी होने के स्तर पर है और आगामी चार-पांच महीनों में इसी वित्तीय वर्ष के अंत में कई स्थानों पर काम शुरू किया जाएगा।
वे शहर के जिलाधिकारी सभाभवन में जिलाधिकारी एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों तथा रेल विभाग के अधिकारियों के साथ प्रगति समीक्षा बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि सीधी रेल लाइन धीमी गति से चल रही है और पिछले दो महीने से इसकी प्रगति में तेजी आई है। इस परियोजना के लिए कुल 2406.73 एकड़ भूमि की आवश्यकता है और 2119.16 एकड़ भूमि का अधिग्रहण पहले ही किया जा चुका है। 287.54 एकड़ का अधिग्रहण किया जाना है और दावणगेरे जिले से गुजरने वाली 263.78 एकड़ भूमि में से 246.20 एकड़ का अधिग्रहण किया जा चुका है और 17.58 एकड़ की अधिग्रहण प्रक्रिया विभिन्न चरणों में है, जो कुछ दिनों में पूरी हो जाएगी।
सोमन्ना ने कहा कि तुमकुर-चित्रदुर्ग-दावणगेरे सीधी ट्रेन परियोजना को समय सीमा में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है और इसे जनवरी 2027 तक पूरा करने और उद्घाटन करने का लक्ष्य है। रेलवे का काम पूरी तरह से केंद्र सरकार की ओर से विकसित किया जाता है। इस वित्तीय वर्ष के अंत तक कम से कम 4 से 5 काम शुरू किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि राज्य में कुल 21 रेलवे परियोजनाएं चल रही हैं जिन पर 43 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। ये सभी परियोजनाएं समय सीमा के भीतर पूरी की जाएंगी और राज्य को रेलवे सुविधायुक्त राज्य बनाने का लक्ष्य है। शिवमोग्गा-शिकारीपुर-राणेबेन्नू
रेलवे ओवरब्रिज, अंडरब्रिज का निर्माण
उन्होंने कहा कि जहां पर लोगों को परेशानी हो रही है वहां पर रेलवे विभाग की ओर से ही ओवरब्रिज और अंडरब्रिज का निर्माण किया जाता है। दावणगेरे में अशोक टॉकीज के पास रेलवे लाइन अंडरब्रिज के लिंक रोड के निर्माण की जमीन की सीधी खरीद के लिए 23.09 करोड़ रुपए का अनुदान जारी किया गया है और यह काम जल्द से जल्द शुरू किया जाएगा।
रेलवे की गति बढ़ाने का लक्ष्य
लगभग 98फीसदी रेलवे इंजन विद्युत चालित हैं और केवल 2 फीसदी डीजल इंजन हैं। रेलवे यात्रा की गति वर्तमान में 110 किमी है और इसे 135 किमी तक बढ़ाने के लक्ष्य के साथ बुनियादी ढांचे का विकास किया जा रहा है। वंदे भारत ट्रेन में गरीबों और मध्यम वर्ग को जरूरी यात्रा के लिए किफायती टिकट हैं और उन्हें इसमें दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानने के लिए यात्रा करनी चाहिए।
बैठक में दावणगेरे सांसद डॉ. प्रभा मल्लिकार्जुन ने कहा कि दावणगेरे शहर में मछली बाजार के पास एक रेलवे ओवर ब्रिज या अंडर ब्रिज की जरूरत है। उन्होंने रेल मंत्री से अशोक टॉकीज के पास एक लिंक रोड बनाने, लिंगेश्वर मंदिर के पास एक फुटपाथ बनाने, शिवमोग्गा-शिकारीपुर-राणेबेन्नू
हरिहर विधायक बीपी हरीश ने कहा कि होसपेट जाने वाले राजमार्ग पर केवल एक रेलवे पुल है, एक और पुल का निर्माण करना चाहिए। बारिश होने पर इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही के लिए समस्या हो रही है इसके चलते रेलवे पुल की आवश्यकता है।
बैठक में महापौर चमनसाब, दूडा अध्यक्ष दिनेश के. शेट्टी, जिलाधिकरी जीएम गंगाधरस्वामी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश बी. इटनाल, जिला रक्षा अधिकारी उमा प्रशांत, अपर जिलाधिकारी पीएन लोकेश, वरिष्ठ रेलवे अधिकारी शर्मा एवं राजस्व विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।