शिवमोग्गा. शहर के कल्लल्ली स्थित कर्नाटक हाउसिंग बोर्ड (केएचबी) कार्यालय में शनिवार शाम को केएचबी आयुक्त के.ए. दयानंद ने दौरा किया।
इस अवसर पर उन्होंने सहायक कार्यकारी अभियंता के नवीनीकृत कक्ष का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ औपचारिक बैठक की। इसके बाद उन्होंने आम जनता और विभिन्न संगठनों की शिकायतें सुनीं।
इस दौरान केएचबी के कार्यकारी अभियंता शरणप्पा, सहायक कार्यकारी अभियंता हरीश, अधीक्षक अनवर बाबू, एफडीए नवीन, कर्मचारी रंजीत, उषा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
ज्ञापन सौंपा
सोमिनकोप्पा बसवनगंगूर केएचबी प्रेस कॉलोनी निवासियों के कल्याण संघ ने आयुक्त को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कॉलोनी में सामुदायिक भवन, पुस्तकालय, स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र सहित अन्य सार्वजनिक सुविधाओं के लिए सीए (सिविक एमेनिटी) भूखंड आवंटित करने की मांग की।
ज्ञापन प्राप्त करने के बाद आयुक्त ने कहा कि इस विषय पर बोर्ड की बैठक में चर्चा कर नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर संघ के मानद अध्यक्ष रामचंद्र, अध्यक्ष एवं पत्रकार बी. रेणुकेश, महासचिव अनवर बाबू, निदेशक नागरत्ना, समन्वय संस्था के प्रमुख काशी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।