हुब्बल्ली. दक्षिण पश्चिम रेलवे (दपरे) हुब्बल्ली के नव नियुक्त प्रिंसिपल चीफ मटेरियल मैनेजर वरिष्ठ आईआरएसएस अधिकारी मामन सिंह का हुब्बल्ली आगमन पर दपरे जेडआरयूसीसी सदस्य एवं सिध्दारूढ़ मठ ट्रस्ट समिति के पूर्व चेयरमैन महेंद्र सिंघी के नेतृत्व में स्वागत कर सम्मानित किया गया। इस दौरान अनेक मुद्दों पर चर्चा की।
इस अवसर पर सनातन सेवा संगठन चैरिटेबल ट्रस्ट हुब्बल्ली के ट्रस्टी व लायंस क्लब ऑफ हुब्बल्ली परिवार के कोषाध्यक्ष अशोक गोयल, दपरे हुब्बल्ली मंडल सलाहकार समिति सदस्य व दक्षिण भारत बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष बीरबल बिश्नोई, चन्नवीर मुंगरवाड़ी, प्रवासी ट्रेवल एसोसिएशन कर्नाटक के कार्यदर्शी सुभाष डंक सहित अन्य उपस्थित थे।
