कलबुर्गी. जिला प्रभारी मंत्री प्रियांक खरगे ने सोमवार को कलबुर्गी जिले के चित्तापुर तालुक के बाढ़ प्रभावित गांवों — कडबूर, चमनूर और कुंदनूर का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने पीडि़तों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और संवेदनाएं व्यक्त कीं।
एनडीआरएफ टीम के साथ रबर बोट में पहुंचे मंत्री ने भीमा नदी के बैकवाटर से क्षतिग्रस्त घरों और फसल नुकसान का निरीक्षण किया। जानकारी के अनुसार, कडबूर गांव के 186 प्रभावित परिवारों के लगभग 300 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। वाडी स्थित मोरारजी देसाई आवासीय विद्यालय को अस्थायी राहत केंद्र बनाया गया है, जहां प्रभावितों को आवास, भोजन और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
लगातार बारिश और महाराष्ट्र के विभिन्न जलाशयों से छोड़े जा रहे पानी के कारण भीमा और कागीना नदियों के किनारे बसे गांवों में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। मंत्री ने चमनूर और कुंदनूर गांवों के राहत केंद्रों का भी दौरा किया और बाढ़ पीडि़तों का हालचाल जाना।
उन्होंने अधिकारियों को राहत केंद्रों में भोजन सहित सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने, जिनके घर प्रभावित हुए हैं, उन्हें तुरंत खाद्यान्न किट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
इस दौरान जिलाधिकारी फौजिया तरन्नुम, जिला पंचायत के सीईओ भंवर सिंह मीना सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
