बाढ़ की स्थिति का लिया जायजा
बीदर. नगर प्रशासन एवं हज मंत्री रहीम खान ने बीदर तालुक के विलासपुर, राजनाल, अलियम्बर, जनवाड़, चांबोल और श्रीमंडल गांवों का दौरा कर बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया।
भारी बारिश से किसानों की मूंग, सोयाबीन और टमाटर की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं। कई स्थानों पर मकान ढह जाने से ग्रामीणों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।
मंत्री खान ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अंतर-विभागीय सर्वेक्षण करके क्षति की पूरी रिपोर्ट तैयार करें और किसानों को शीघ्र मुआवजा प्रदान करें।
कारंजा जलाशय की समीक्षा
मंत्री रहीम खान ने जिले के प्रभारी मंत्री ईश्वर खंड्रे के साथ कारंजा जलाशय का भी दौरा किया। यह जलाशय 7 टीएमसी की क्षमता वाला है और वर्तमान में पूरी तरह भरा हुआ है।
अधिकारियों ने जानकारी दी कि जलाशय में 10,000 क्यूसेक पानी आ रहा है जबकि 13,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।
मंत्री ने निर्देश दिए कि आवश्यक एहतियाती कदम उठाए जाएं ताकि लोगों की जान-माल को किसी प्रकार का खतरा न हो।
