हुब्बल्ली. शहर के गिरनी चाळ में उपद्रवियों की ओर से एक सदी पुराने स्कूल भवन की दीवार गिराने की घटना घटी है।
स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर आरोप लगाया कि यह जानबूझकर किया गया कृत्य है, इस जमीन को हथियाने की साजिश है। यह लगभग 135 वर्षों का इतिहास वाला एक स्कूल है और पुरानी इमारत को ध्वस्त किया गया है। आशंका जताई जा रही है कि देर रात शरारती तत्वों ने इमारत की दीवार को ढहा दिया है। जर्जर भवन में चौथी व पांचवीं की कक्षाएं लगती थीं।
दरवाजा और दीवार का कुछ हिस्सा तोड़ा गया है और कक्षाएं नहीं चलने की स्थिति निर्माण हुई है। इस स्कूल में पूर्व मंत्री शंकरपाटिल मुनेनकोप्पा और उनके पिता और पूर्व विधायक वीरभद्रप्पा हालहरवी ने पढ़ाई की थी।
जमीन हथियाने की साजिश
यह स्कूल शहर के मध्य में स्थित है और यहां जगह को लेकर कई विवाद हैं। पूर्व छात्रों ने हाल ही में इमारत की पेंटिंग की थी और मैदान तैयार किया था।
स्थानीय लोगों और पूर्व छात्रों ने विरोध प्रदर्शन कर कहा कि विकसित होने पर जगह नहीं मिलने के कारण जानबूझकर देर रात स्कूल इमारत की दीवार गिराई गई है।
मौके पर पहुंचे विधायक महेश टेंगिनकाई और पूर्व विधायक वीरभद्रप्पा हालहरवी ने घटनास्थल का दौरा कर पुलिस को जांच करने के निर्देश दिए। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने दौरा कर निरीक्षण किया।
उपनगर पुिलस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।