हुब्बल्ली. विधायक महेश टेंगिनकाई ने शहर के न्यू कॉटन मार्केट का दौरा कर यहां पर निर्मित कंक्रीट (सीसी) सडक़ का जायजा लिया।
कई वर्षों से यह सडक़ खस्ता हाल थी। गड्ढों से भरी थी। यहां के व्यापारियों के अनुरोध पर विधायक टेंगिनकाई ने प्राथमिकता के आधार पर सीसी सडक़ मंजूर करवाई और सडक़ का कार्य पूरा हो चुका है और इसे अब यातायत के लिए खोल दिया है।
इस अवसर पर व्यवसायी प्रकाश बाफना, मगराज भलगट, अक्षय कोट्टूर शेट्टर, महावीर बाफना, गिरीश जकरेड्डी, राहुल जैन आदि उपस्थित थे।
