जिला निर्वाचन अधिकारी भूबालन ने दी जानकारी
विजयपुर. जिलाधिकारी एवं जिला चुनाव अधिकारी टी. भूबलन ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है और आदर्श आचार संहिता 6 जून तक जारी रहेगी।
जिलाधिकारी कार्यालय सभाभवन में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पत्रकारों को जानकारी देते हुए भूबलन ने कहा कि चुनाव की अधिसूचना 12 अप्रेल को जारी की जाएगी। नामांकन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 19 अप्रेल है। 20 अप्रेल को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 22 अप्रेल को नामांकन पत्र वापस लेने का आखिरी दिन है। 7 मई को मतदान और 4 जून को मतगणना होगी।
उन्होंने कहा कि जिले में सुचारू रूप से चुनाव संपन्न कराने के लिए 9 सहायक निर्वाचन पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं। जिले में कुल 2085 मतदान केंद्र हैं और 19,19,048 मतदाता हैं। इनमें 9,42,757 महिला, 9,4,2757 पुरुष और 218 अन्य मतदाता हैं। 1,7159 लोग 85 साल से ऊपर के मतदाता हैं, 21,569 विकलांग मतदाता हैं। 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को घर से मतदान करने का मौका दिया गया है। डाक मतपत्रों के वितरण के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी निर्देश के अनुरूप जांच एवं कार्रवाई की जाएगी।
जिला चुनाव अधिकारी ने कहा कि जिले में 27 चेकपोस्ट स्थापित किए गए हैं, जिनमें 11 अंतरराज्यीय चेकपोस्ट और 16 अंतरजिला चेकपोस्ट हैं। चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए 8 डीवाईएसपी, 26 पीएस, 90 पीएसआई, 118 एएसआई, 1888 पीसी, 976 होम गार्ड सहित कुल 3106 जवान नियुक्त किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि जिला स्तर और विधानसभा क्षेत्रों में शिकायत प्रबंधन कक्ष स्थापित किए गए हैं, जहां जनता जिला नोडल अधिकारी के मोबाइल नंबर 9945354447 पर कॉल करके चुनावी मामलों पर शिकायत दर्ज कर सकती है। चुनाव से संबंधित आचार संहिता के उल्लंघन का कोई मामला होने पर सी-विजिल एप के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।
संवाददाता सम्मेलन में जिला पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश सोनावने, जिला पंचायत मुख्य कार्यकारी अधिकारी ऋषि आनंद, अपर जिलाधिकारी महादेव मुरगी आदि उपस्थित थे।
