हुब्बल्ली. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि भारतीय रेल इस साल दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की सुचारू आवाजाही के लिए 6000 से अधिक विशेष ट्रेनें चलाएगा। ये स्पेशल ट्रेनें एक अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच चलेंगी।
दक्षिण पश्चिम रेलवे ने विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेल हर साल त्योहारों के दौरान विशेष ट्रेनें चलाता है। इस साल स्पेशल ट्रेनों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है।
उन्होंने कहा है कि दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पर्व के दौरान लाखों यात्री घर लौटते हैं। बड़ी संख्या में यात्रियों को आसान और आरामदायक यात्रा मुहैया कराने के लिए रेलवे ने इस साल भी स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी की है। दो महीने की अवधि में ये विशेष ट्रेनें 6000 से अधिक यात्राएं करेंगी और बड़ी संख्या में यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने की सुविधा प्रदान करेंगी।
पिछले साल भी भारतीय रेल की ओर से बड़ी संख्या में त्योहार विशेष ट्रेनें चलाई गई थीं और इन ट्रेनों ने कुल 4,429 यात्राएं (ट्रिप) कीं, जिससे लाखों यात्रियों को आरामदायक यात्रा की सुविधा मिली।
हर साल दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा के दौरान देशभर से बड़ी संख्या में लोग उत्तर प्रदेश और बिहार जाते हैं। उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों के लिए इन त्योहारों का न केवल धार्मिक महत्व है, बल्कि ये परिवारों से मिलने का एक महत्वपूर्ण अवसर भी हैं। हर साल त्योहारी सीजन में यात्रियों की भीड़ के कारण ज्यादातर ट्रेनों में टिकट दो-तीन महीने पहले ही वेटिंग लिस्ट में चला जाता है। इसे ध्यान में रखते हुए रेलवे ने इस साल भी त्योहारों के मौके पर विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है।
–
–