कीचड़ से भरी सड़कअलनावर के बीचों-बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर सडक़ की खुदाई से बाधित हुआ यातायात।

हुब्बल्ली. अलनावर शहर के बीचों-बीच से गुजरने वाले बेलगावी-तालगुप्पा राष्ट्रीय राजमार्ग पर कंक्रीट बिछाने के लिए जगह-जगह सडक़ें खोदी गई हैं। बारिश शुरू होने के कारण काम बीच में ही रोक दिया गया है। इससे सडक़ कीचड़ से भर गई है। इसमें वाहन फंस रहे हैं, जिससे वाहन चालक परेशान हैं।

सडक़ पर कंक्रीट बिछाने का काम शुरू हुए एक महीना हो गया है। विद्यानगर लेआउट के पास सडक़ पर कंक्रीट बिछाने के लिए खुदाई की गई थी। अब लगातार बारिश शुरू हो गई है। पंद्रह दिन से ज्यादा समय बीत चुका है और कंक्रीट बिछाने का काम रुका हुआ है।

कई वाहन कीचड़ में फंस चुके हैं

बारिश के कारण सडक़ के बीचों-बीच बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। कीचड़ भरी सडक़ पर चलने वाले भारी वाहन फंस कर जेसीबी मशीनों से ट्रकों को उठाया जा रहा है। पिछले एक सप्ताह में कई वाहन कीचड़ में फंस चुके हैं। दोपहिया वाहन चालकों के गिरने और टकराने की घटनाएं रोजाना हो रही हैं। कीचड़ भरी सडक़ पर वाहन चालकों का तमाशा रोजाना देखा जा सकता है।

जोखिम उठा रहे वाहन चालक

रेलवे पुल के नीचे और सालू मरद तिम्मक्का पार्क के पास सडक़ के एक तरफ मात्र कंक्रीट बिछाई गई है, और दूसरी तरफ यातायात के लिए खुला छोड़ दिया गया है। इस वजह से वाहन चालक ठीक से सडक़ पार नहीं कर पा रहे हैं और जोखिम उठा रहे हैं।

काम तुरंत शुरू करने की मांग

गोवा राज्य की ओर जाने वाला अनमोड मार्ग भूस्खलन के कारण बंद कर दिया गया है। माल से लदे ट्रक अलनावर से कारवार होते हुए गोवा पहुंचने के लिए इसी सडक़ पर निर्भर हैं। वाहन चालकों और जनता ने मांग की है कि काम तुरंत शुरू करना चाहिए।

बिना व्यवसाय के मुश्किल हो रहा है

बरसात के मौसम के लिए तैयार रहना चाहिए और सडक़ का विकास करना चाहिए। भविष्य में होने वाली आपदाओं से बचने के लिए तुरंत काम शुरू करना चाहिए। मैं इस सडक़ पर एक छोटी सी चाय की दुकान चला रहा हूं और व्यवसाय कर रहा हूं। सडक़ ठीक न होने के कारण ग्राहक नहीं आ रहे हैं। इस कारण बिना व्यवसाय के रहना मुश्किल हो रहा है।
शिवाजी कित्तूर, विद्यानगर निवासी और चाय की दुकान मालिक

सहयोग करे जनता

बरसात के मौसम में हर साल बार-बार होने वाली इस समस्या का स्थायी समाधान करने के लिए कंक्रीट की सडक़ बनाने का निर्णय लिया गया है। बारिश रुकने के बाद काम शुरू होगा। जनता को सहयोग करना चाहिए।
श्रीकांत गायकवाड़, मंत्री संतोष लाड के निजी सचिव

बारिश रुकते ही काम शुरू हो जाएगा

कोई वैकल्पिक सडक़ नहीं होने से यातायात को मोडऩा संभव नहीं है। बारिश रुकते ही काम शुरू हो जाएगा। 2.50 करोड़ रुपए की लागत से 7 मीटर कंक्रीट और तीन मीटर पेवर्स सहित कुल 10 मीटर चौड़ी और 630 मीटर लंबी सडक़ का विकास किया जाएगा।
गदगकर, अभियंता, लोक निर्माण विभाग

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *