हुब्बल्ली. मुकुल सरन माथुर ने शनिवार, 1 मार्च को दक्षिण पश्चिम रेलवे (दपरे) के मुख्य प्रशासनिक कार्यालय, रेल सौधा में दपरे के नए महाप्रबंधक (जीएम) के तौर पर कार्यभार संभाला। 28 फरवरी को अरविंद श्रीवास्तव सेवानिवृत्त हुए हैं।
मुकुल सरन माथुर का परिचय
मुकुल सरन माथुर 1988 बैच के भारतीय रेलवे यातायात अधिकारी रहे। दिल्ली विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री और प्रबंधन विकास संस्थान, गुडग़ांव से व्यवसाय प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा किया है। वर्तमान नियुक्ति से पहले वे रेलवे बोर्ड के अतिरिक्त वाणिज्यिक सदस्य थे।
अपने तीन दशक से अधिक के करियर में उन्होंने मध्य रेलवे, उत्तर रेलवे, पूर्व तटीय रेलवे, पश्चिम मध्य रेलवे और रेलवे बोर्ड में विभिन्न पदों पर कार्य किया है। अपनी अनेक जिम्मेदारियों के अलावा, उन्होंने प्रमुख कार्यकारी निदेशक/इंफ्रास्ट्रक्चर, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक/पश्चिम मध्य रेलवे, प्रमुख मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक, मंडल रेल प्रबंधक/वाल्टेयर विभाग तथा रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक/पीपीपी जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। उन्होंने समर्पित माल गलियारा परियोजनाओं सहित प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का प्रबंधन किया है। उन्होंने हाई-स्पीड रेल परियोजना तथा बंदरगाह एवं खदान संपर्क परियोजनाओं को अद्यतन किया है। उन्होंने डिजिटल समाधानों के माध्यम से यात्री अनुभव को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
सरन माथुर ने अंतर्राष्ट्रीय रेलवे संघ के एशिया कार्यालय के प्रमुख के तौर पर भी कार्य किया है और एशिया-प्रशांत क्षेत्र में रेल विकास में योगदान दिया है।
दक्षिण पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ. मंजुनाथ कनमडी ने बताया कि 2005 में रेल मंत्री एम.आर. पुरस्कार, वर्ष 2018 में रेल मंत्री से चेंज एजेंट अवार्ड और वर्ष 2019 में रेल मंत्री से लीडरशिप एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया है।