हुब्बल्ली. विधायक महेश टेंगिनकाई ने अधिकारियों के साथ मंगलवार को शहर के नागशेट्टीकोप्पा हनुमान मंदिर के बगल स्थित झील के जीर्णोद्धार कार्य का दौरा कर निरीक्षण किया।
हुब्बल्ली-धारवाड़ शहरी विकास विभाग की ओर से 2.50 करोड़ रुपए की लागत से झील के जीर्णोद्धार का काम किया जा रहा है।
विधायकों ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि काम शुरू हुए चार साल बीत जाने के बावजूद अभी तक 10 प्रतिशत काम भी पूरा नहीं हुआ है। केवल पैसा ही खर्च हुआ है। यह कैसे संभव है? अवैज्ञानिक तरीके से तैयार की गई डीपीआर और नगर निगम, हुडा और ठेकेदार के बीच समन्वय की कमी के कारण समस्याएं पैदा हुई हैं और काम में देरी हुई है।
जनता ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कि एक एकड़ भूमि के चारों ओर अवरोध बनाया गया है। पर्याप्त जल निकासी और नालियों की कमी के कारण गंदा पानी झील में बह रहा है। कुछ लोगों ने शौचालय की पाइपें सीधे झील में छोड़ दी हैं। झील जीर्णोद्धार परियोजना शुरू करने से पहले जल निकासी और नालियों के निर्माण की योजना तैयार करनी चाहिए थी। अवैज्ञानिक कार्य के कारण धन की बर्बादी हो रही है।
बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक महेश टेंगिनकाई ने कहा कि झील के जीर्णोद्धार का काम चार साल पहले शुरू हुआ था, परन्तु अधिकारी अभी तक इसे पूरा नहीं कर पाए हैं। इस संबंध में सोमवार को हुडा व केआरडीएल अधिकारियों के साथ चर्चा की गई थी। जब उनसे पूछा गया कि आपने बारिश का पानी झील में लाने के लिए क्या किया?, तो उन्होंने चार बोरवेल खोदकर झील को भरने का बेतुका जवाब दिया था। उन्होंने डीपीआर स्वयं तैयार की है इसके चलते यह समस्या उत्पन्न हुई है।
उन्होंने कहा कि विभागों के बीच समन्वय की कमी के कारण झील जीर्णोद्धार कार्य अवैज्ञानिक तरीके से हो रहा है, जिससे इसमें देरी हो रही है। काम जल्दबाजी के बजाय प्राथमिकता से किया जाना चाहिए।
टेंगिनकाई ने कहा कि सीवेज समस्या के समाधान के होने के बाद ही इतनी महंगी विकास परियोजना अपने तार्किक निष्कर्ष पर पहुंच सकेगी। नगर निगम ने जल निकासी का काम अपने हाथ में ले लिया है और कहा है कि वे इसे सात दिनों के भीतर पूरा कर देंगे। झील के विकास से संबंधित 57 लाख रुपए का कार्य लंबित है, जिसे बाद में शुरू किया जाएगा। एक सप्ताह में पुन: प्रगति समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी।
इस अवसर पर नगर निगम पार्षद संतोष चव्हाण, प्रकाश कुरहट्टी, हुडा आयुक्त संतोष बिरादार, नगर निगम सहायक अभियंता वेंकटेश दंडगी, रवि नायक व अन्य उपस्थित थे।