हुब्बल्ली. खानापुर तालुक के श्री क्षेत्र कक्केरी स्थित बिष्टम्मा देवी मंदिर जाने वाले भक्तों की सुविधा के लिए धारवाड़-अलनावर मार्ग से कक्केरी तक नई परिवहन बस सेवा शुरू की गई है।
इसकी जानकारी तालुक गारंटी योजना कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष विनायक कुरुबर ने दी।
अलनावर के बस अड्डे पर शनिवार को हुए पूजन कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की मांग को ध्यान में रखते हुए और वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाकर यह बस सेवा उपलब्ध कराई गई है।
नई बस प्रतिदिन दोपहर 12 बजे धारवाड़ से रवाना होगी।
इस अवसर पर राजेश पन्नालकर, सत्तार बातखंडे, चालक व परिचालक कर्मचारी उपस्थित थे।
