सुविधाओं से वंचित डंबल बस स्टैंड
बस स्टैंड पर शौचालय के रख-रखाव में कमी
हुब्बल्ली. गदग जिला मुंडरगी तालुक के डंबल गांव का सार्वजनिक बस स्टैंड शौचालयों के रखरखाव की समस्या और बुनियादी सुविधाओं की कमी से वंचित है।
दावणगेरे, चित्रदुर्ग, तुमकूर मार्ग से बेंगलूरु, गोवा, रायचूर, हुब्बल्ली-धारवाड़, विजयपुर, गदग और राज्य के कई अन्य जिलों को मुंडरगी परिवहन इकाई के तहत डंबल बस स्टैंड के जरिए ही परिवहन करते हैं।
लोगों का कहना है कि इस बस स्टैंड से ही डंबल होबली (राजस्व केंद्र) के 25 गांवों की जनता को दूसरे क्षेत्रों में जाना पड़ता है परन्तु बस स्टैंड पर बैठने की उचित व्यवस्था नहीं होने से यात्रियों को खड़े होकर बस का इंतजार करना पड़ता है। शौचालय तो हैं, परन्तु रख-रखाव के अभाव में यात्री पेशाब करने के लिए खुले क्षेत्र पर ही निर्भर रहते हैं।
बस स्टैंड को अपग्रेड करें
सामाजिक कार्यकर्ता ईरन्ना नंजप्पनवर ने बताया कि मुलगुंद, हुलकोटी, नरगुंद, लक्कुंडी के बस स्टैंडों की तर्ज पर जिला प्रशासन और इस हिस्से के जन प्रतिनिधियों को डंबल गांव के बस स्टैंड को भी अपग्रेड करने के लिए आवश्यक कदम उठाना चाहिए।
स्थाई समाधान निकालें
सामाजिक कार्यकता मंजुनाथ बडिगेर ने बताया कि यात्रियों का कहना है कि अखबारों में रिपोर्ट छपने पर ही परिवहन नियंत्रण अधिकारी पांच या छह दिन के लिए अस्थायी तौर पर यहां तैनात किए जाते हैं। बाद में रहते ही नहीं हैं। इसका स्थाई समाधान निकालना चाहिए।
आवश्यक कदम उठाए जाएंगे
हमने डंबल बस स्टैंड को अपग्रेड करने के लिए विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को प्रस्ताव भेजा है। जल्द ही बस स्टैंड में बुनियादी सुविधाओं के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
-केएस जिगलूरु, नियंत्रण अधिकारी, मुंडरगी परिवहन इकाई