राज्य में 30 से 40 लाख गृहलक्ष्मी संघ बनाने की योजनाबीदर में छात्रों को लैपटॉप वितरित करतीं महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर।

मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर ने कहा

बीदर. महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर ने कहा कि राज्य में 30 से 40 लाख गृहलक्ष्मी संघ बनाकर महिला उद्यमियों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए कदम उठाए जाएंगे।

वे बीदर में कलबुर्गी संभाग स्तरीय महिला एवं बाल विकास विभाग की दो दिवसीय प्रगति समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष अक्टूबर में आंगनवाड़ी केंद्रों की स्वर्ण जयंती मनाई जा रही है। इस अवसर पर गृहलक्ष्मी संघों की घोषणा की जाएगी और उन्हें और मजबूत किया जाएगा। इस वर्ष कलबुर्गी संभाग में गृहलक्ष्मी योजना के लिए 10,000 करोड़ रुपए दिए गए हैं। इस योजना से कोई भी वंचित न रहे, इसके लिए कदम उठाए जाने चाहिए।

मंत्री ने बीदर जिले में लड़कियों की विशेष सुरक्षा के लिए स्कूल, कॉलेज, उद्यान, छात्रावास आदि पर लगातार निगरानी रखकर 10 सदस्यीय महिला पुलिस अक्का (बहन) दस्ते की सराहना की और कहा कि इसी योजना को पूरे राज्य में लागू करने के लिए गृहमंत्री से चर्चा की जाएगी।

बाद में, मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर ने दिव्यांगों को महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न सुविधाएं वितरित कीं।

इस अवसर पर विभाग की सचिव डॉ. शामला इकबाल, जिलाधिकारी शिल्पा शर्मा, जिला पंचायत के सीईओ गिरीश बडोले, एसपी प्रदीप गुंटी, विभाग के निदेशक राघवेंद्र, विकलांग अधिकार अधिनियम के राज्य आयुक्त दास सूर्यवंशी और विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *