पार्थ जिंदल पुरस्कर प्रदान करेंगे
हुब्बल्ली. समाज सेवी एवं उद्यमी प्रकाश बाफना को व्यापार एवं वाणिज्य क्षेत्र में आपकी उत्कृष्ट योगदान और प्रेरणादायी नेतृत्व के लिए “वाणिज्य रत्न पुरस्कार – 2025” के लिए चयन किया गया है।
शहर के अमरगोल एपीएमसी यार्ड स्थित हुब्बल्ली-धारवाड़ बहुउद्देश्यीय वस्तु प्रदर्शनी केंद्र में 2 अगस्त को दोपहर 4.30 बजे कर्नाटक वाणिज्य एवं उद्योग संस्था हुब्बल्ली के 97वीं स्थापना दिवस एवं “वाणिज्य रत्न” पुरस्कार – 2025 समारोह में यह पुरस्कार दिया जाएगा।
जेएसडब्ल्यू सीमेंट के प्रबंध निदेशक एवं जेएसडब्ल्यू एनर्जी के निदेशक पार्थ जिंदल मुख्य अतिथि होंगे और पुरस्कर प्रदान करेंगे।
ऑटोमोबाइल स्पेयर पार्ट्स वितरण नेटवर्क का निर्माण किया
प्रकाश बाफना एक दूरदर्शी उद्यमी और प्रभावशाली व्यावसायिक नेता हैं, जिन्होंने ऑटोमोबाइल क्षेत्र में एक मजबूत पहचान बनाई है। राजधनी मोटर्स के प्रबंध निदेशक के तौर पर उन्होंने रणनीतिक सोच, ग्राहक-केंद्रित दृष्टिकोण और निरंतर नवाचार के साथ दक्षिण भारत के सबसे बड़े ऑटोमोबाइल स्पेयर पार्ट्स वितरण नेटवर्क का निर्माण किया है।
प्रारंभिक जीवन और शिक्षा
1 जनवरी 1970 को एक मध्यमवर्गीय व्यापारिक परिवार में जन्मे प्रकाश बाफना को बचपन से ही कड़ी मेहनत, ईमानदारी और दृढ़ता जैसे मूल्य सिखाए गए। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा रोटरी इंग्लिश मीडियम स्कूल, हुब्बली से पूरी की, जहां वे पढ़ाई और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों दोनों में उत्कृष्ट रहे।
कॉलेज की शिक्षा पीसी जॉबिन साइंस कॉलेज से प्राप्त की, जिससे इंजीनियरिंग के क्षेत्र में करियर की नींव रखी। इसके बाद उन्होंने बी.वी.बी. कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, हुब्बल्ली से इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन में बीई की डिग्री प्राप्त की।
उद्यमशील यात्रा
वर्ष 1996 में प्रकाश बाफना ने रुनेचा ऑटोमोबाइल्स की स्थापना करके अपने उद्यमशीलता के सपने की शुरुआत की। मात्र 240 वर्गफुट की एक छोटी सी दुकान से काम शुरू करते हुए, उन्होंने ग्राहकों की आवश्यकताओं को समझा, गुणवत्ता वाले उत्पादों की आपूर्ति की और स्थायी संबंध बनाए। उनकी उत्कृष्ट सेवा और ग्राहक संतुष्टि के प्रति प्रतिबद्धता ने उन्हें मजबूत ग्राहक आधार प्रदान किया।
ऑटोमोबाइल स्पेयर पार्ट्स की बढ़ती मांग और एक मजबूत सप्लाई चेन की आवश्यकता को देखते हुए, उन्होंने राजधनी मोटर्स और ऑटो टेक इंडिया की स्थापना की। बाद में एक और शाखा राजधनी ऑटोमोबाइल, शिवमोग्गा में खोली। इस रणनीतिक विस्तार से उन्होंने व्यापक बाजार को प्रतिस्पर्धात्मक कीमतों और उत्पाद विविधता के साथ सेवा देना शुरू किया। आज, राजधनी मोटर्स दक्षिण भारत की अग्रणी कंपनियों में से एक है।
सामाजिक योगदान एवं नेतृत्व
प्रकाश बाफना सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति सदैव प्रतिबद्ध रहे हैं। उन्होंने समाज, कर्मचारियों और विभिन्न संगठनों में नेतृत्व करते हुए समाजसेवा को प्राथमिकता दी है। वे अखिल कर्नाटक राजस्थान यूथ फेडरेशन के अध्यक्ष, शांतिनाथ गोशाला के उपाध्यक्ष, एसजेवीएसएस (श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन संघ) के निदेशक, श्री जेष्ठ गुरु ट्रस्ट के सचिव, महावीर इंटरनेशनल, नई दिल्ली के निदेशक समेत विभिन्न संस्थाओं में महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत हैं।
उन्होंने अपने कर्मचारियों के लिए व्यापक स्वास्थ्य बीमा कवरेज, नियमित चिकित्सा जांचें, कर्मचारियों के बच्चों की शिक्षा के लिए छात्रवृत्तियां समेत कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं।
