मई 2026 तक अनुभव मंडप उद्घाटन की तैयारी करेंबीदर में बसव कल्याण विकास बोर्ड के नए अनुभव मंड़प निर्माण की प्रगति समीक्षा बैठक को संबोधित करते वन, पर्यावरण और जीव विज्ञान तथा बीदर जिले के प्रभारी मंत्री ईश्वर बी. खंड्रे।

वन मंत्री ईश्वर खंड्रे ने दिए निर्देश

बीदर. वन, पर्यावरण और जीव विज्ञान तथा बीदर जिले के प्रभारी मंत्री ईश्वर बी. खंड्रे ने कहा कि सरकार ने बीदर जिले के बसवकल्याण में बन रहे नए अनुभव मंडप के लिए 742 करोड़ रुपए की संशोधित राशि की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है। इस संदर्भ में अधिकारियों को कार्य की गुणवत्ता के प्रति सजग रहने और मई 2026 तक इसके उद्घाटन की तैयारी करनी चाहिए।

वे सोमवार को बीदर में बसव कल्याण विकास बोर्ड के नए अनुभव मंड़प निर्माण की प्रगति समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि शिवशरणों का 12वीं सदी का अनुभव मंड़प दुनिया के लिए एक आदर्श है। अब तक कुल 271 करोड़ रुपए की लागत से भूतल सहित 5 मंजिला इमारतें बनकर तैयार हो चुकी हैं और 63 प्रतिशत भौतिक प्रगति हुई है। अनुभव मंड़प की प्रगति के संबंध में अगले सप्ताह मुख्यमंत्रियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की जाएगी।

खंड्रे ने कहा कि 770 स्तंभों पर 770 शिवशरणों के वचनों को उकेरते समय इस बात का ध्यान रखा जाए कि कोई गलती न हो। प्रत्येक शिवशरणों के वचनों की जांच विद्वानों की ओर से करनी चाहिए। वचनों की शुद्धता, शिवशरणों का नाम और कश्ती के विवरण को भी कुशल विशेषज्ञों की समिति की ओर से अनुमोदित करना चाहिए। बच्चों, युवाओं और आम लोगों की समझ में आने वाली महत्वपूर्ण वचनों को प्राथमिकता देनी चाहिए।

बैठक में शिव शरण के रूप में रोबोटिक्स का निर्माण, शरण ग्राम 7डी थियेटर, विज्ञान संग्रहालय, वैज्ञानिक इष्टलिंग शिवयोग गैलरी सहित अनुभव मंड़प के विभिन्न कार्यों पर चर्चा की गई। पर्यटकों की सुविधा की दृष्टि से तीन सितारा होटल भवन के अंदर वाटर बोटिंग और लैंडस्केपिंग पर भी चर्चा की गई।

उन्होंने कहा कि बसवकल्याण की बुनियादी सुविधाओं और सडक़ विकास के लिए केकेआरडीबी अनुदान प्रदान किया जाएगा।
इस बैठक में जिलाधिकारी शिल्पा शर्मा, जिला पंचायत सीईओ डॉ. गिरीश बडोले, अतिरिक्त जिलाधिकारी डॉ. ईश्वर उल्लागड्डी, बीकेडीबी आयुक्त जगन्नाथ रेड्डी, सहायक आयुक्त मुकुल जैन और अन्य उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *