विशेष एक्सप्रेस ट्रेन को उन्नत करने की रेलवे बोर्ड से मंजूरी

हुब्बल्ली. रेलवे बोर्ड ने विजयपुर–मेंगलूरु सेंट्रल–विजयपुर विशेष एक्सप्रेस ट्रेन (07377-07378) को नियमित एक्सप्रेस के तौर उन्नत करने की मंजूरी दी है। अब यह ट्रेनें विजयपुर–मेंगलूरु सेंट्रल–विजयपुर एक्सप्रेस (17377-17378) के तौर पर संचालित होंगी।

प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि विजयपुर–मेंगलूरु सेंट्रल एक्सप्रेस (17377) ट्रेन 1 सितंबर से और मेंगलूरु सेंट्रल–विजयपुर एक्सप्रेस (17378) ट्रेन 2 सितंबर से संचालन शुरू करेगी। वर्तमान समय-सारणी, ठहराव, कोच संरचना और रखरखाव प्रणाली के अनुसार ही ट्रेनें चलेंगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *