मंत्री ईश्वर खंड्रे ने कहा
हुब्बल्ली. कर्नाटक के वन मंत्री ईश्वर खंड्रे ने कहा कि वैश्विक तापमान वृद्धि और जलवायु परिवर्तन के चलते जंगलों और वन्यजीवों के संरक्षण की जिम्मेदारी पहले से कहीं अधिक बढ़ गई है। वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए।
वे सोमवार को धारवाड़ के आर.एन. शेट्टी जिला स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय वन विभाग के खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे।
मंत्री ने कहा कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51 (ए) में यह स्पष्ट उल्लेख है कि हमें जंगल, झील, नदी, वन्यजीव और प्राकृतिक पर्यावरण की रक्षा एवं संवर्धन करना है। साथ ही, जीवित प्राणियों के प्रति सहानुभूति रखने का भी आह्वान किया गया है। इसी संवैधानिक भावना के अनुरूप हर नागरिक को प्रकृति और पर्यावरण की रक्षा करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि सुविधाओं के अभाव वाले जंगल क्षेत्रों में दबाव के बीच कार्यरत वन विभाग के कर्मचारियों के लिए ऐसे खेलों का आयोजन मनोरंजन के साथ-साथ तनाव दूर करने में सहायक सिद्ध होते हैं। स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए सशक्त युवा शक्ति आवश्यक है, और खेलकूद युवाओं को मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत बनाते हैं।
इस अवसर पर विधायक एन.एच. कोनरेड्डी और वन बल प्रमुख मीनाक्षी नेगी उपस्थित थीं।
