चन्नम्मा सर्कल से बसव वन तक की सड़क आंशिक रूप से खुलीहुब्बल्ली के बसव वन के पास चल रहे फ्लाईओवर कार्य के निचले सडक़ पर स्थित सामानों को हटाकर यातायात के लिए मुक्त किया गया।

प्रायोगिक यातायात

फ्लाईओवर: डामर सडक़ के बदले कंक्रीट सडक़ निर्माण

निजी बसों को प्रवेश नहीं

साढ़े चार महीने से बंद सडक़ अब 3 सितम्बर से आंशिक रूप से खुलेगी

हुब्बल्ली. ऊपरी पुल (फ्लाईओवर) निर्माण कार्य के कारण पिछले साढ़े चार महीने से बंद चन्नम्मा सर्कल से बसव वन तक की सडक़ 3 सितम्बर से आंशिक रूप से यातायात के लिए खोली जाएगी। इसी मार्ग पर स्थित उप-नगरीय केंद्रीय (पुराना) बस स्टैंड भी पुन: प्रारंभ किया जाएगा। आवश्यक तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

चन्नम्मा सर्कल से भवानी आर्केड तक फ्लाईओवर का कार्य पूरा हो गया है। गार्डर और स्लैब लगाने के लिए रखे गए लोहे के रॉड और शीट हटा दिए गए हैं। सडक़ पर पड़ी मिट्टी और निर्माण सामग्री भी साफ कर दी गई है।

नई खुलने वाली सडक़ पर पिछले दो दिनों से हल्के वाहनों को प्रायोगिक रूप से चलाकर फायदे-नुकसान की जांच की गई। परिवहन और पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से यातायात योजना तैयार की है। बस स्टैंड के बाएं ओर स्थित छोटे भवन को हटाने का निर्णय लिया गया है ताकि यातायात सुगम हो सके।

विधायक महेश टेंगिनकाई ने बताया कि निर्माण कार्य अपेक्षित गति से पूरा नहीं हो पाया है, परन्तु जनता को यातायात में परेशानी न हो इसलिए चन्नम्मा सर्कल से हुब्बल्ली ऑप्टिकल्स तक सडक़ खोली जा रही है। इसके बाद वाहन दाहिनी ओर भवानी आर्केड की तरफ मुडक़र लक्ष्मी वे ब्रिज की ओर जाएंगे और वहां से ग्लास हाउस और धारवाड़ दिशा में जा सकेंगे। यहां एकतरफा (वन-वे) यातायात रहेगा।

उन्होंने बताया कि चन्नम्मा सर्कल से आने वाले ऑटो रिक्शा, बाइक, परिवहन निगम की बसें और हल्के वाहन ही बस स्टैंड के सामने की इस सडक़ से गुजर सकेंगे। निजी बसें, मालवाहक वाहन, ट्रक और भारी वाहनों का प्रवेश निषिद्ध रहेगा। गणपति विसर्जन जुलूस की भी अनुमति नहीं होगी।

बस सेवा फिर शुरू

3 सितम्बर से उप-नगरीय केंद्रीय (पुराने) बस स्टैंड से पूर्ण रूप से बस सेवाएं शुरू हो जाएंगी। कुछ बसों को पहले ही प्रायोगिक रूप से चलाया गया है और पुलिस विभाग से अनुमति मिल गई है। फिलहाल बस स्टैंड में साफ-सफाई और अन्य तैयारियां चल रही हैं।
प्रियांगा एम., प्रबंध निदेशक, उत्तर पश्चिम कर्नाटक सडक़ परिवहन निगम

ट्रायल रन पूरा हो चुका है

बंद सडक़ पर ट्रायल रन पूरा हो चुका है। सडक़ खुलने के बाद जाम की समस्या काफी हद तक कम होगी परन्तु बसव वन के पास फ्लाईओवर के लिए छह गार्डर लगना बाकी है, इसलिए फिलहाल हुब्बल्ली ऑप्टिकल्स तक ही सडक़ खोली जाएगी।
रवीश सी.आर., डीसीपी (यातायात एवं अपराध)

सडक़ को खोलने की व्यवस्था की जाएगी

विभाग की ओर से पहले ही प्रयोगात्मक रूप से बसें चलाकर जांच की गई है। इसके सकारात्मक और नकारात्मक पहलुओं पर चर्चा करने के बाद आम जनता के लिए सडक़ को खोलने की व्यवस्था की जाएगी।
दिव्य प्रभु, जिलाधिकारी, धारवाड़

सीमेंट सडक़ निर्माण के कारण देरी

पहले यहां डामर सडक़ बनाने का निर्णय लिया गया था परन्तु वाहनों की अधिक आवाजाही को देखते हुए अब सीमेंट-कंक्रीट सडक़ बनाने का निर्णय लिया गया है, जिससे कार्य में देरी हुई है। पहले चरण का काम पूरा होने के बाद उप-नगरीय पुलिस थाने की इमारत हटाकर उस क्षेत्र में भी फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा।
महेश टेंगिनकाई, विधायक

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *