रोटरी क्लब समाज सेवा में सक्रिय रूप से कार्यरत

जिला गवर्नर शरद पई ने कहा
हुब्बल्ली. रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर शरद पई ने कहा कि रोटरी क्लब समाज सेवा में सक्रिय रूप से काम कर रहा है और हम समुदाय और समाज में सुधार लाना चाहते हैं।
शहर के गोकुल रोड स्थित एक होटल में आयोजित सार्वजनिक समारोह में पई ने कहा कि चाहे आप कितनी समाज सेवा करोगे उतना भगवान आपको लौटाएगा।
सहायक गवर्नर संजना महेश्वरी ने कहा कि रोटरी क्लब हुब्बल्ली मिडटाउन इस वर्ष उत्कृष्ट सामाजिक कार्य कर रहा है। 180 दिनों में 120 कार्यक्रम किए हैं।
इस अवसर पर सरकारी स्कूल में इंटरनेट व अन्य आवश्यक उपकरण जोडऩे के लिए बीएसएनएल को चेक प्रदान किया गया। गरीब छात्राओं को स्कूल फीस दी गई तथा एचआईवी पीडि़त बच्चों की देखभाल करने वाली संस्था सायुजम को हाल ही में संपन्न आरसीएल क्रिकेट लीग से प्राप्त शेष राशि में से 2 लाख रुपए दिए गए।
कार्यक्रम में मीडिया अकादमी के सदस्य अब्बास मुल्ला, वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश शेट, मरिदेव हूगर और गुरुराज हूगर को सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम के संयोजक डॉ. प्रकाश वारी ने छह नए सदस्यों को शपथ दिलाई।
रोटरी क्लब ऑफ हुब्बल्ली मिड टाउन के अध्यक्ष दिनेश शेट्टी ने सभी का स्वागत कर क्लब के इतिहास और क्लब की ओर से भविष्य में किए जाने वाले सामाजिक कार्यों की जानकारी दी।
आर.डी. नागराज नायक और आर. योगेश कुंभकोणम ने कार्यक्रम का संचालन किया। रोटरी क्लब ऑफ हुब्बल्ली मिड टाउन के सचिव प्रवीण भंसाली ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *