बुनियादी ढांचा विकास को 200 करोड़ रुपए का अनुदानहुब्बल्ली के सवाई गंधर्व हाल में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रम एवं धारवाड़ जिला प्रभारी मंत्री संतोष लाड।

मंत्री संतोष लाड़ ने दी जानकारी
हुब्बल्ली. श्रम एवं धारवाड़ जिला प्रभारी मंत्री संतोष लाड ने कहा कि कुछ आवासीय इलाके बुनियादी ढांचे से वंचित हैं। 200 करोड़ रुपए के अनुदान से सडक़, पानी सहित आवश्यक बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराया जाएगा। पेयजल की समस्या को लेकर अधिकारियों को स्वयं दौरा कर समाधान करना चाहिए।
शहर के सवाई गंधर्व हाल में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री लाड ने कहा कि धारवाड़ में कुछ भूखंडों (साइटों) का कोई रिकॉर्ड नहीं है। इसके अलावा अनधिकृत बस्तियां भी अधिक हैं। कुछ आवासीय इलाकों के मामले अदालतों में हैं। सभी की जांच कर अनधिकृत लेआउट को हटाने की कार्रवाई की जाएगी।

पेयजल कनेक्शन के लिए अनुरोध

भारतीनगर के 100 से अधिक घरों को पीने के पानी का कनेक्शन उपलब्ध कराने की मांग को लेकर एलेक्स गुरसन के नेतृत्व में निवासियों ने ज्ञापन सौंपा।
निवासियों ने कहा कि हम कई सालों से यहां रह रहे हैं। वे पांच साल से पीने के पानी के लिए आंदोलन करने के बावजूद कोई फायदा नहीं हुआ। इस दौरान मंत्री लाड ने अपने कार्यालय के कर्मचारियों और केयूआईडीएफसी के अधिकारी को निवासियों के साथ मौके पर भेजकर निरीक्षण करने का निर्देश दिया। अधिकारियों ने कहा कि भारती नगर एक अवैध-वैध बस्ती है और हमें सर्वेक्षण करने के लिए तीन महीने का समय चाहिए।
मंत्री लाड ने कहा कि सर्वेक्षण कर समस्या के समाधान के लिए कार्रवाई करनी चाहिए। तब तक टैंकरों के माध्यम से पानी की आपूर्ति के लिए कार्रवाई करनी चाहिए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *