हुब्बल्ली. शहर में सोमवार को सीवाना गांव की बैठक हुई। इसमें सिवांची के लिए सिवाना गांव से 8 प्रतिनिधियों का चयन किया गया।
उनका चयन 5 पंचो के जरिए किया गया। पंचों में लालचंद सरेमल बागरेचा, भंवरलाल छगनराज जैन (लक्की), पवनकुमार पारसमल राकां, शांतिलाल घटमल बालर, डुगरचंद रतनचंद बागरेचा ने प्रवीणकुमार बागरेचा, अशोक कानूंगा, शीतल जैन, देवकुमार चौधरी, दिनेश गुलेचा, प्रकाश ओस्तवाल, राजू बागरेचा, हितेश मुणोत का चयन सर्वसम्मती से किया गया।