हुब्बल्ली. वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वी.सी. सज्जनर को हाल ही में हैदराबाद शहर का नया पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर हुब्बल्ली में नागरिकों और गणमान्य व्यक्तियों की ओर से उनका सम्मान किया गया।
सज्जनर को शॉल, पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर प्रकाश बाफना, महावीर बाफना, सिद्दू कोट्टूरशेट्टर, वीरन्ना सज्जनर और मंजुनाथ संस्थनमठ सहित अन्य समाजसेवी एवं प्रबुद्धजन मौजूद थेे।
प्रकाश बाफना ने कहा कि वी.सी. सज्जनर ने अपने पुलिस सेवाकाल के दौरान ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और दृढ़ संकल्प से कई उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। उनकी कार्यशैली हमेशा जनता के हित में रही है और यही कारण है कि उनकी नई जिम्मेदारी से हैदराबाद शहर की पुलिस व्यवस्था और अधिक मजबूत होगी।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने आशा व्यक्त की कि सज्जनर आने वाले दिनों में भी समाज और प्रशासन के बीच विश्वास को और गहरा करेंगे।
