शिवमोग्गा. दक्षिण पश्चिम रेलवे (दपरे), मैसूरु मंडल ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए शिवमोग्गा-तिरुनेलवेली के बीच विशेष ट्रेन सेवा चलाने की घोषणा की है। यात्रियों की सुविधा के लिए समय-सारणी और स्टेशनों की जानकारी जारी की गई है।
ट्रेन संख्या 06103 तिरुनेलवेली-शिवमोग्गा टाउन के बीच चलेगी। ट्रेन संख्या 06104 शिवमोग्गा टाउन-तिरुनेलवेली के बीच चलेगी। 17 और 18 अगस्त को ट्रेन परिचालन करेगी।
ट्रेन संख्या 06103 तिरुनेलवेली-शिवमोग्गा टाउन तिरुनेलवेली से 17 अगस्त शाम 4.20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सोमवार दोपहर 1 बजे शिवमोग्गा पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 06104 शिवमोग्गा टाउन-तिरुनेलवेली विशेष 18 अगस्त (सोमवार) को दोपहर 2.20 बजे प्रस्थान कर 19 अगस्त को सुबह 10.45 बजे तिरुनेलवेली पहुंचेगी।
इस विशेष ट्रेन में 1 द्वितीय एसी कोच, 2 तृतीय एसी कोच, 9 स्लीपर कोच, 4 सामान्य कोच तथा 2 लगेज-कम-सीटिंग कोच होंगे।
ट्रेन मार्ग में निम्नलिखित स्टेशनों पर ठहरेगी
कल्लिदैकुर्ची, आंबासमुद्रम, कीजकडैयम, पवूरुचत्रम, तेनकासी जंक्शन, कडयनल्लूर, शंकरनकोविल, राजपालयम, श्रीविल्लिपुत्तूर, शिवकाशी, विरुदुनगर जंक्शन, मदुरै जंक्शन, कोडैकनाल रोड, दिंडीगुल जंक्शन, करूर जंक्शन, नमक्कल, सेलम जंक्शन, कुप्पम, बंगारपेट जंक्शन, कृष्णराजपुरम, एसएमवीटी बेंगलूरु, चिक्कबनावर, तुमकुरु, अरसीकेरे, बीरूर, तरिकेरे और भद्रावती स्टेशनों पर ठहरेगी।
विशेष रेल सेवा विस्तार : हुब्बल्ली-रामेश्वरम ट्रेन अब रामनाथपुरम तक
रेलवे बोर्ड ने दक्षिण रेलवे क्षेत्र की परिचालन सीमाओं के चलते हुब्बल्ली-रामेश्वरम साप्ताहिक विशेष एक्सप्रेस (07355/07356) को अब रामेश्वरम की जगह रामनाथपुरम तक चलाने की अनुमति दी है।
ट्रेन संख्या 07355 हुब्बल्ली-रामनाथपुरम विशेष एक्सप्रेस अब 27 सितम्बर तक चार अतिरिक्त फेरे करेगी।
ट्रेन संख्या 07356 रामनाथपुरम-हुब्बल्ली विशेष एक्सप्रेस 7 सितम्बर से 28 सितम्बर तक चार अतिरिक्त फेरों में संचालित होगी।
इसमें डिब्बों की वर्तमान संरचना, समय और ठहराव में कोई बदलाव नहीं होगा।