शिवशरण हडपद अप्पन्ना जयंती मनाई

रायचूर. जिला प्रशासन, जिला पंचायत, नगर निगम और कन्नड़ एवं संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को रायचूर में शिवशरण हडपद अप्पन्ना जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई।

जयंती समारोह के अवसर पर सुबह अतिरिक्त जिलाधिकारी शिवानंद ने शिवशरण हडपद अप्पन्ना के भावचित्र की भव्य शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

बाद में, नगर निगम उपाध्यक्ष जे. साजिद समीर ने समारोह का उद्घाटन किया। हट्टी सरकारी पीयू महाविद्यालय की प्राचार्या कमलाबाई ने शिवशरण हडपद अप्पन्ना पर विशेष व्याख्यान दिया और कहा कि अप्पन्ना ने अपना जीवन जातिवाद और असमानता के विरुद्ध संघर्ष और समाज के कमजोर, पिछड़े और गरीबों के अधिकारों के लिए समर्पित किया था।

जयंती समारोह के तहत, एसएसएलसी और पीयूसी में उच्च अंक प्राप्त करने वाले हडपद अप्पन्ना समाज के छात्रों और सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।

समारोह में अनेक गणमान्य व्यक्ति, समाज के वरिष्ठजन, महिलाएं, युवा और बच्चे आदि ने भाग लिया था।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *