सिंधनूर शहरी विकास प्राधिकरण कार्यालय का उद्घाटनसिंधनूर में शहरी विकास प्राधिकरण कार्यालय का उद्घाटन और 30 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से बनने वाली झील के निर्माण कार्य का शिलान्यास करने के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य के नगर प्रशासन एवं हज मंत्री रहीमखान।

झील निर्माण का शिलान्यास

रायचूर. राज्य के नगर प्रशासन एवं हज मंत्री रहीमखान ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या ने सबको समान न्याय देने के उद्देश्य से राज्य के सभी समुदायों को विभिन्न सरकारी योजनाएं प्रदान की हैं।

वे रविवार को रायचूर जिले के सिंधनूर में शहरी विकास प्राधिकरण कार्यालय का उद्घाटन और 30 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से बनने वाली झील के निर्माण कार्य का शिलान्यास करने के बाद बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि सिंधनूरु में झील के निर्माण से सिंधनूर की अगले 30-40 वर्षों तक जल समस्या का समाधान हो जाएगा। राज्य सरकार आशा करती है कि सभी लोग शांति, प्रेम और विश्वास के साथ रहें। राज्य में अनधिकृत संपत्तियों को ए. खाता, बी. खाता देने की प्रक्रिया 50 प्रतिशत सफल रही है। आगामी दिनों में पंचायत स्तर पर भी खाताएं दिए जाएंगे। इस संबंध में एक राजपत्र अधिसूचना जारी की गई है।

कर्नाटक राज्य औद्योगिक अवसंरचना विकास निगम के अध्यक्ष एवं विधायक हंपनगौड़ा बादर्ली ने कहा कि धारा 371(जे) के कार्यान्वयन के फलस्वरूप इस क्षेत्र के उम्मीदवारों का उच्च स्तरीय सरकारी पदों पर चयन हो रहा है। नवली जलाशय के संबंध में दो बार प्रस्ताव प्रस्तुत किया जा चुका है। तेलंगाना और आंध्र प्रदेश राज्यों को इसके लिए अपनी सहमति देनी होगी।

इस अवसर पर कोप्पल लोकसभा सांसद के. राजशेखर हिट्नाल, कर्नाटक राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष एवं विधायक आर. बसनगौड़ा तुरविहाल, विधान परिषद सदस्य शरणगौड़ा पाटिल बय्यापुर, ए. वसंत कुमार, सिंधनूरु नगर परिषद की अध्यक्ष मंजुला, सिंधनूर शहरी विकास प्राधिकरण के नए अध्यक्ष वेंकणगौड़ा (बाबूगौड़ा बादर्ली) आदि उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *