पेयजल समस्या का समाधान करेंहुनगुंद के वेंकटेश्वर कल्याण मंड़प में हुनगुंद एवं इलकल तालुक के विभिन्न विभागों की त्रैमासिक केडीपी बैठक का पौधे को पानी सींच कर उदघाटन करते हुए विधायक विजयानंद काशप्पनवर।

विधायक विजयानंद काशप्पनवर ने अधिकारियों को दिया निर्देश

इलकल (बागलकोट). विधायक विजयानंद काशप्पनवर ने कहा कि गर्मी की शुरुआत होने वाली है। हुनगुंद और इलकल तालुक के गांवों में पेयजल की समस्या पैदा नहीं होनी चाहिए इस पर अधिकारीयों को ध्यान देना चाहिए। पेयजल समस्या का समाधान करना चाहिए।

हुनगुंद के वेंकटेश्वर कल्याण मंड़प में हुनगुंद एवं इलकल तालुक के विविध विभागों की विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों की केडीपी त्रैमासिक बैठक में ग्रामीण पेयजल एवं आपूर्ति विभाग के एईई को फटकार लगाते हुए विधायक काशप्पनवर ने कहा कि हुनगुंद और इलकल जुड़वां तालुक में 158 स्वच्छ पेयजल इकाईयों में ज्यादातर इकाईयां खराब हुई हैं। पेयजल इकाईयों के संयंत्रों की मरम्मत कराने के लिए पिछले केडीपी (कर्नाटक विकास कार्यक्रम समिति) की बैठक में निर्देश दिया गया था, परन्तु अब तक मरम्मत नहीं कराई है। लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों को गंभीरता से कार्य करना चाहिए। विकास कार्य कराना सरकार की प्राथमिकता है।

उन्होंने कहा हुनगुंद और इलकल तालुक में पिछले अवधि में जल जीवन मिशन (जेजेएम) योजना अपूर्ण और विफल हुई है। कांग्रेस सरकार की अवधि में जुड़वां तालुक में 158 पेयजल इकाईयां स्थापित की गई हैं परन्तु ज्यादातर इकाईयां खराब हुई हैं। मरम्मत करवाने के लिए कहा गया था। पहले संयंत्र मरम्मत कराने का कार्य करना चाहिए। आंगनवाड़ी, स्कूल, कॉलेज को पानी आपूर्ति करने वाले टैंकर की सफाई कर पेयजल आपूर्ति करनी चाहिए।

उन्होंने अधिकारियों को 2018 से 2023 तक विधायक क्षेत्र विकास अनुदान का उपयोग कर किए गए कार्यों की पुरी जानकारी फोटो सहित जानकारी देने का निर्देश दिया।

काशप्पनवर ने कहा कि हुनगुंद के लिए 50 बिस्तर वाला जच्चा-बच्चा अस्पताल पहले ही स्वीकृत हुआ है। अस्पताल निर्माण के लिए पुराने तहसीलदार कार्यालय की जगह को जल्दी ही स्वास्थ्य विभाग को हस्तांतरित करने के लिए लोक निर्माण विभाग एईई वीरय्या हिरेमठ को निर्देश दिया गया है। शिक्षा विभाग की ओर से हुनगुंद और इलकल तालुक सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों को घटिया क्वालिटी के शूज ( जूते) बांटे गए हैं। इस बारे में जांच करने के लिए बीईओ को पत्र लिखने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई है। बीइओ और तालुक पंचायत इओ को घटिया क्वालिटी के शूज आपूर्ति करने वालों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई कर उसकी जानकारी देने का निर्देश दिया।

विधायक विजयानंद काशप्पनवर ने कहा कि हुनगुंद और इलकल जुड़वां तालुक में घटिया किस्म के तुअर बीज को लेकर शिकायत मिली है। इससे किसानों को नुकसान हुआ है। सि बारे में विभाग ने अब तक क्या किया है। कृषि विभाग सहायक निदेशक सोमलिंगप्पा अंटरदानी ने कहा कि जिन किसानों ने बीज बोया है उनकी लिस्ट संयुक्त निदेशक, केन्द्र कार्यालय को भेजी है।

उन्होंने कहा कि इलकल, कंदगल, करडी, कोडीहाल सडक़ निर्माण, करडी ग्राम के पास पूल निर्माण कार्य जल्द पुरा होना चाहिए। संबंधित अधिकारियों को जिला, राज्य सडक़ मार्ग पर जहां पूल की आवश्यकता है उसकी जानकारी देने चाहिए।

इस मौके पर तालुक पंचायत प्रशासन निदेशक पुनित, तहसीलदार निंगप्पा बिरादर, सतीश कूडलगी, तालुक पंचायत इओ मुरलीधर देशपांडे, इलकल नगरसभा अध्यक्ष सुधारानी संगम, पुरसभा अध्यक्ष भाग्यश्री रेवड़ी, सीपीआई सुनिल सवदी, केडीपी सदस्य शरणप्पा आमदीहाल, चन्नप्पागौड़ा नाडगौड़ा, शेखरप्पा बादवाडगी, शांताकुमार सुरपुर, वेंकटेश साका, जब्बार कलबुर्गी, बसवराज गौंडर, मल्लिकार्जुन लेक्कीहाल, चंदप्पा मादर, महांतेश गद्दनकेरी, मुत्तण्णा कलगोडी, संजीव जोशी आदि मौजूद थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *