24 अगस्त को कुछ ट्रेनें रद्द

हुब्बल्ली. अरसिकेरे-बाणावर और अरसिकेरे-हब्बनघट्ट स्टेशनों के बीच सिग्नलिंग व ब्लॉक इंस्ट्रूमेंट बदलने के काम 24 अगस्त को किए जाएंगे। इसके चलते कुछ ट्रेनें रद्द रहेंगी, कुछ आंशिक रूप से रद्द होंगी और कुछ ट्रेनों को नियंत्रित/पुनर्निर्धारित किया जाएगा।

पूरी तरह रद्द

23 अगस्त:

ट्रेन संख्या 06270 एसएमवीटी बेंगलूरु–मैसूर डेली पैसेंजर

24 अगस्त:

06269 मैसूर–एसएमवीटी बेंगलूरु डेली पैसेंजर

16226 शिवमोग्गा टाउन–मैसूर डेली एक्सप्रेस

16225 मैसूर–शिवमोग्गा टाउन डेली एक्सप्रेस

56267 अरसिकेरे–मैसूर डेली पैसेंजर

56268 मैसूर–अरसिकेरे डेली पैसेंजर

56266 मैसूर–अरसिकेरे डेली पैसेंजर

56265 अरसिकेरे–मैसूर डेली पैसेंजर

आंशिक रद्द 

24 अगस्त:

ट्रेन संख्या 56271 शिवमोग्गा टाउन–चिक्कमगलूर डेली पैसेंजर
→ शिवमोग्गा टाउन और बीरूर के बीच रद्द।
→ बीरूर से अपने निर्धारित समय पर चलेगी।

ट्रेनों का नियंत्रण/विलंब (24 अगस्त)

16587 यशवंतपुर–बीकानेर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस
→ यशवंतपुर से 60 मिनट देर से रवाना होगी और मार्ग में 90 मिनट रोकी जाएगी।

18112 यशवंतपुर–टाटानगर साप्ताहिक एक्सप्रेस

12649 यशवंतपुर–हजरत निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस

12725 केएसआर बेंगलूरु–धारवाड़ सिद्धगंगा डेली एक्सप्रेस
→ इन ट्रेनों को मार्ग में 60–75 मिनट तक नियंत्रित किया जाएगा।

17325 बेलगावी–मैसूर विश्वमानव डेली एक्सप्रेस
→ मार्ग में 90 मिनट तक नियंत्रित होगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *