सिद्धारूढ़ स्वामी के रथ उत्सव के लिए विशेष बस सुविधासिद्धारूढ़ स्वामी के रथ उत्सव के लिए विशेष बस सुविधा

हुब्बल्ली. हुब्बल्ली मंडल नियंत्रक एच. रामानगौडर ने बताया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर सिद्धारूढ स्वामी रथोत्सव से लौटने वाले श्रद्धालुओं और अन्य यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर पश्चिम कर्नाटक सडक़ परिवहन निगम की ओर से 27 फरवरी की रात को महत्वपूर्ण स्थानों के लिए विशेष बसों की व्यवस्था की गई है।

उन्होंने बताया कि हुब्बल्ली-धारवाड़ के विभिन्न शहरों के साथ-साथ कोप्पल, होसपेट, कुष्टगी, लिंगसुगूर, गंगावती, रायचूर, सिंधनूर, बल्लारी, विजयपुर, बागलकोट और इलाकल से बड़ी संख्या में भक्त सिद्धारूधामठ आते हैं। रथ उत्सव के बाद लौटने वालों के लिए होसूर बस स्टैंड से विशेष बसों की व्यवस्था की गई है। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल संख्या 77609 91685 / 77609 91662 पर संपर्क कर सकते हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *