हुब्बल्ली. स्वतंत्रता दिवस और गणेश चतुर्थी के अवसर पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, दक्षिण-पश्चिम रेलवे ने यशवंतपुर-मडगांव और एसएमवीटी बेंगलूरु-बेलगावी मार्गों पर विशेष एक्सप्रेस ट्रेनों का एक-एक फेरा चलाने का निर्णय लिया है।
यशवंतपुर-मडगांव विशेष ट्रेन सेवा
14 अगस्त को यशवंतपुर से मडगांव के लिए विशेष एक्सप्रेस (06541) ट्रेन रात 11.55 बजे रवाना होगी और 15 अगस्त को शाम 6.05 बजे मडगांव पहुंचेगी।
17 अगस्त को मडगांव से यशवंतपुर के लिए विशेष एक्सप्रेस (06542) ट्रेन रात 10.15 बजे रवाना होकर 18 अगस्त को शाम 4.30 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी।
दोनों दिशाओं में ये ट्रेनें भटकल, मुरुडेश्वर, होन्नावर, कुमटा, गोकर्ण रोड, अंकोला और कारवार स्टेशनों पर ठहरेंगी। प्रत्येक ट्रेन में कुल 18 डिब्बे होंगे, जिनमें 12 स्लीपर क्लास, 4 जनरल सेकेंड क्लास और 2 एसएलआर/डी डिब्बे शामिल हैं।
एसएमवीटी बेंगलूरु-बेलगावी विशेष ट्रेन सेवा
22 अगस्त को एसएमवीटी बेंगलूरु से बेलगावी के लिए विशेष एक्सप्रेस (06571) ट्रेन शाम 7 बजे रवाना होकर 23 अगस्त को सुबह 7.30 बजे पहुंचेगी।
23 अगस्त को बेलगावी से एसएमवीटी बेंगलूरु के लिए विशेष एक्सप्रेस (06572) ट्रेन शाम 5.30 बजे रवाना होकर 24 अगस्त को सुबह 5 बजे पहुंचेगी।
इसी प्रकार, 26 अगस्त को एसएमवीटी बेंगलूरु से बेलगावी के लिए (06573) ट्रेन रात 7 बजे रवाना होकर 27 अगस्त को सुबह 8.25 बजे पहुंचेगी।
27 अगस्त को बेलगावी से एसएमवीटी बेंगलूरु के लिए (06574) ट्रेन शाम 5.30 बजे रवाना होकर 28 अगस्त को सुबह 5 बजे पहुंचेगी।
इन ट्रेनों का ठहराव एसएमएम हावेरी, एसएसएस हुब्बल्ली, धारवाड़, अलनावर, लोण्डा और खानापुर स्टेशनों पर होगा। प्रत्येक ट्रेन में कुल 19 डिब्बे होंगे, जिनमें एक एसी टू टियर, तीन एसी थ्री टियर, 10 स्लीपर क्लास, तीन जनरल सेकेंड क्लास और दो एसएलआर/डी डिब्बे होंगे।
टिकट बुकिंग और जानकारी के लिए, यात्री भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या हेल्पलाइन नंबर 139 पर संपर्क कर सकते हैं।