स्थानकवासी बॉक्स क्रिकेट का आयोजन 12 कोहुब्बल्ली के कंचगार गली स्थित महावीर भवन में स्थानकवासी बॉक्स क्रिकेट ट्रॉफी का अनावरण करते स्थानकवासी के पदाधिकारी।

हुब्बल्ली. नवकार नवयुवक मंडल हुब्बल्ली की ओर से आगामी 12 मार्च बुधवार को कुसुगाल रोड स्तिथ स्पोट्र्स पार्क में स्थानकवासी बॉक्स क्रिकेट का आयोजन किया गया है। इसमें 12 टीमें भाग लेंगी।

क्रिकेट लीग के चेयरमैन कुलदीप भंडारी ने कहा की समाज के युवाओं को एक दूसरे से जोडऩे के लिए इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिससे युवाओं का एक दूसरे से मिलन होगा और पहचान बढ़ेगी।

मंडल के अध्यक्ष गौरव जैन ने कहा की पिछले कई दिनों से हमारे युवा साथी इस प्रतियोगिता के बारे में सोच रहे थे, हमने स्थानकवासी समाज के प्रमुखों से मिलकर इसके आयोजन की आज्ञा मांगी तो हमें सहर्ष स्वीकृति मिली, फिर हम आगे बढे तो हमें हमारे समाजजन ने अर्थ सहयोग भी देने के लिए आगे आए। इसमें भोजन स्पोंसर, जर्सी स्पोंसर, ट्रॉफी स्पोंसर, वेन्यू स्पोंसर, सहित अन्य सहयोगी हमें मिले और हम उत्साह के साथ आगे बढ़े।

मंडल के सचिव राकेश डंक ने कहा कि इस क्रिकेट लीग के लिए खिलाड़ी ऑक्शन का आयोजन कंचगार गली स्थित महावीर भवन में आयोजित किया गया, जिसमें 12 टीमों के मालिकों ने खिलाडी खऱीदे।

इस अवसर पर स्थानकवासी समाज के मानद अध्यक्ष बाबूलाल पारेख, कार्याध्यक्ष गौतम भूरट, पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र सिंघी, सचिव प्रकाश कटारिया, कोषाध्यक्ष कांतिलाल बोहरा, निदेशक अशोक कोठारी, नवकार मंडल के अध्यक्ष गौरव जैन, चेयरमैन कुलदीप भंडारी, सह संयोजक नवीन चाणोदिया, कन्वेनर अरुण भंडारी सहित मंडल के सभी सदस्यों ने ट्रॉफी का अनावरण किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *