कर्नाटक की राजनीति में हलचल: यतनाल का बड़ा आरोप, शिवकुमार ने दिया चुटीला जवाबबसनगौड़ा पाटील यतनाल

कलबुर्गी। कर्नाटक की राजनीति में एक बार फिर हलचल मच गई है। भाजपा से निष्कासित विधायक बसनगौड़ा पाटील यतनाल ने उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने भाजपा नेताओं के साथ सरकार बनाने की गुप्त बातचीत की थी।

यतनाल ने दावा किया कि शिवकुमार दिल्ली में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बी.वाई. विजयेंद्र से गुप्त रूप से मिले थे और उनके पास इसकी पक्की जानकारी है।

उन्होंने कहा कि “डीके शिवकुमार सत्ता के लिए कुछ भी कर सकते हैं। पार्टी बदलना उनके लिए कोई नई बात नहीं है। मौका मिले तो वे भाजपा में शामिल होने से पीछे नहीं हटेंगे।”

यतनाल ने कांग्रेस नेतृत्व पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि “कांग्रेस में पहले से ही नेतृत्व को लेकर असंतोष है। शिवकुमार अगर सोनिया गांधी की तारीफ में गीत गाएं तो 24 घंटे में उन्हें मुख्यमंत्री बना दिया जाएगा।”

उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि “हमारी रिपोर्ट में साफ था कि शिवकुमार के पास 12 विधायक भी नहीं हैं। अगर विजयेंद्र और शिवकुमार साथ बैठ जाते तो कर्नाटक को बेच डालते।”

शिवकुमार का पलटवार

यतनाल के आरोपों पर शिवकुमार ने ज्यादा प्रतिक्रिया न देते हुए केवल इतना कहा कि ”उस कचरे पर पत्थर डालना मुझे पसंद नहीं।”

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *