हुब्बल्ली. गोजू रयू कराटे डो केनरियू कान इंडिया ट्रस्ट की ओर से शहर के गोकुल रोड वासवी नगर स्थित वासवी महल में 26 और 27 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप आयोजित किया गया था।
इस प्रतियोगिता में शहर के बैरिदेवरकोप्पा स्थित ऑल सेंट्स इंग्लिश मीडियम स्कूल के छात्रों ने पदक हासिल किया है। स्कूल के आठवीं कक्षा के छात्र मुहम्मद अयान ने रजत पुरस्कार प्राप्त किया। दसवीं कक्षा के छात्र मुहम्मद फरहान नदाफ और एलकेजी की छात्रा अनम सय्यद ने कांस्य पदक हासिल किया है।
स्कूल के प्राचार्य फारुक अहमद मूलिमनी, कोच इमरान सैय्यद और अन्य कर्मचारियों ने विजेता छात्रों को सम्मानित किया।
