लगाए गए पौधों की देखभाल करेंहुब्बल्ली के अक्षय कॉलोनी चौथे चरण के वृंदावन उद्यान में वृक्षारोपण करते हुए विधायक महेश टेंगिनकाई।

विधायक महेश टेंगिनकाई ने की अपील

हुब्बल्ली. शहर के वसुंधरा फाउंडेशन और अक्षय कॉलोनी चौथे चरण के निवासियों के संघ की ओर से रविवार को कॉलोनी के वृंदावन उद्यान में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

इस अवसर पर विधायक महेश टेंगिनकाई ने कहा कि सिर्फ बारिश के मौसम में ही हमें पर्यावरण की याद नहीं आनी चाहिए। पूरे वर्षभर पर्यावरण के प्रति जागरूक रहकर, लगाए गए पौधों की लगातार देखभाल करते रहना चाहिए। पर्यावरण बचा रहेगा तभी हम बच पाएंगे। इस सूक्ष्म भावना को समझना जरूरी है। हर व्यक्ति एक-एक पौधे को गोद लेकर उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने का निर्णय संघ को लेना चाहिए।

कार्यक्रम के दौरान 50 से अधिक प्रकार के पौधे लगाए गए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्षद वीणा बरदवाड़ ने की। संघ के अध्यक्ष हेमंत बेल्लद, मेघराज केरूर, विवेक मोकाशी, पालंकर, डॉ. गणेश वेरणेकर, दत्त कुलकर्णी, वसंत रोट्टी, डॉ. निडगुंदी, एस.एस. शेट्टर और अन्य निवासी उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *