प्राकृतिक आपदा से निपटने सख्त कार्रवाई करें

पंकज कुमार पांडे ने अधिकारियों को दिए निर्देश

कलबुर्गी. केपीटीसीएल के प्रबंध निदेशक और कलबुर्गी जिले के प्रभारी सचिव पंकज कुमार पांडे ने अधिकारियों को प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

वे कलबुर्गी में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से वर्ष 2025-26 की मानसून बारिश की तैयारी और एहतियाती उपायों के संबंध में जिला और तालुक स्तर के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही।

उन्होंने वर्तमान मानसून सीजन आ चुका है, इसलिए जिले में प्राकृतिक आपदाओं, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों और फसल क्षति, जनहानि और जिले में कृषि उत्पादन के लिए आवश्यक उर्वरकों की आपूर्ति जैसे विवरण अधिकारियों से प्राप्त किया।

बैठक में जिलाधिकारी बी. फौजिया तरन्नुम ने कहा कि प्री-मानसून भारी बारिश और बिजली गिरने से प्रभावित 4 परिवारों को सरकारी मुआवजा वितरित किया गया है। बागवानी विभाग के 123.16 हेक्टेयर फसल क्षति वाले क्षेत्रों का दौरा करने के बाद मुआवजा राशि वितरित की गई है। आपदा प्रबंधन एवं विशेषज्ञ दल ने कृषि क्षेत्र, गौशालाओं एवं अन्य स्थानों के क्षतिग्रस्त क्षेत्रों की पहचान कर ली है तथा किसी भी अप्रिय घटना एवं क्षति को रोकने के लिए आवश्यक एहतियाती कदम उठाए हैं।

उन्होंने कहा कि लोगों एवं पशुओं को होने वाली परेशानियों को रोकने के लिए एक राहत केन्द्र की स्थापना की जाएगी तथा बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

इस अवसर पर जेस्कां के प्रबंध निदेशक रविन्द्र करलिंगनवर, जिला पंचायत सीईओ भमवरसिंह मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश मेघनवर, अतिरिक्त उपायुक्त रायप्पा हुणसगी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *