साधु-साध्वियों की अनुपम शिल्पकला का दर्शन

हुब्बल्ली. श्रीजैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्मसंघ के साधु-साध्वियों की ओर से निर्मित हस्तनिर्मित कलाकृतियों और शिल्पकला को जनमानस तक पहुंचाने के उद्देश्य से “तेरापंथ हस्तकला उत्सव एवं कला प्रदर्शनी” का आयोजन 28 और 29 अक्टूबर 2025 को नूतन वासुपुज्य भवन, केश्वापुर में किया गया है।

यह आयोजन प्रतिदिन सुबह 10.30 बजे से रात 10 बजे तक जनसामान्य के लिए खुला रहेगा। प्रदर्शनी में हस्तनिर्मित वस्त्र, कलात्मक सजावटी सामग्री, पर्यावरण-मित्र उत्पाद, धार्मिक प्रतीक, और साधु-साध्वियों की सृजनशीलता से सजी शिल्पकला की अद्भुत झलक देखने को मिलेगी।

हस्तकला के माध्यम से आत्मनिर्भरता का संदेश

इस आयोजन का उद्देश्य समाज में हस्तकला, आत्मनिर्भरता और रचनात्मकता के प्रति जागरूकता फैलाना है। श्रीजैन श्वेताम्बर तेरापंथ युवक परिषद्, हुब्बल्ली के तत्वावधान में आयोजित इस प्रदर्शनी को लेकर परिषद् के सदस्यों ने बताया कि यह कार्यक्रम तेरापंथ संस्कृति और साधु-साध्वियों की साधना का सार्वजनिक परिचय भी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *