धारवाड़ के यूट्यूबर मुकलेप्पा पर लगे आरोपों को पत्नी ने किया खारिज
हुब्बल्ली. उत्तर कर्नाटक के चर्चित यूट्यूबर मुकलेप्पा उर्फ क्वाजा शिरहट्टी के खिलाफ लगाए गए ‘लव जिहाद’ आरोपों को उनकी पत्नी गायत्री जालिहाल ने सिरे से खारिज कर दिया है।
कुछ दिन पहले बजरंग दल के नेताओं ने शिकायत दर्ज कराई थी कि मुकलेप्पा ने हिंदू युवती गायत्री से दबाव डालकर और झूठे दस्तावेज़ बनवाकर शादी की है। गायत्री के माता-पिता ने भी एक वीडियो जारी कर आरोप लगाए थे परन्तु अब गायत्री ने खुद सामने आकर स्पष्ट किया है कि मुकलेप्पा से पहले मैंने ही प्यार किया। हम दोनों ने आपसी सहमति से शादी की है। मुझ पर किसी का कोई दबाव नहीं था। मेरे माता-पिता को बहकाया गया है और उन्हीं से शिकायत दर्ज करवाई गई। हमारे पास पहले की रजिस्टर्ड मैरिज के वीडियो सबूत भी मौजूद हैं, जिनमें मेरे माता-पिता खुश नजर आ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मुकलेप्पा पर ‘लव जिहाद’ के जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वे पूरी तरह झूठे हैं। मैंने अपनी इच्छा से उनसे शादी की है और मुझे अपने पति से कोई परेशानी नहीं है। अगर मेरे पति को परेशान किया गया तो मैं न्याय के लिए कानूनी लड़ाई लड़ूंगी।
माता-पिता का पक्ष
गायत्री के माता-पिता का कहना है कि उन्होंने यह सोचकर मुकलेप्पा के साथ वीडियो बनाने की अनुमति दी थी कि बेटी यूट्यूबर बन जाएगी परन्तु मुकलेप्पा ने उनकी बेटी को बहकाया और उसी दौरान शादी कर ली। माता-पिता ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा है कि हिंदू समाज हमें जो भी सजा देगा, हम भुगतेंगे।
मुकलेप्पा पर धर्मनिंदा का आरोप भी लगाया गया है। बजरंग दल कार्यकर्ताओं का कहना है कि उन्होंने अपनी कुछ वीडियो में जानबूझकर हिंदू धर्म का अपमान किया है।
सोशल मीडिया पर इस मामले पर मिश्रित प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ यूजर्स ने गायत्री को चेतावनी देते हुए लिखा कि “तुम्हें सावधान रहना होगा। बच्चों को हिंदू संस्कृति में पालना और उनका नाम हिंदू परंपरा के अनुसार रखना। यदि धर्म परिवर्तन का दबाव डाला जाए, तो खुलकर सामने आकर बताना ताकि और लोग सबक ले सकें।”
