डॉक्टरों की उपस्थिति जांची
रायचूर. रायचूर आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) के शिक्षण अस्पताल के बारे में जनता की शिकायतों के चलते वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव एच.ए. सात्विक ने शनिवार को अस्पताल का औचक दौरा कर निरीक्षण किया।
न्यायाधीश ने अस्पताल के विभिन्न विभागों का दौरा किया और अस्पताल प्रांगण में बैठे मरीजों से भी बात की और उनका हालचाल पूछा। उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।
सबसे पहले, उन्होंने प्रसूति एवं स्त्री रोग, बाल रोग बाह्य रोगी, अस्थि-संधिशोथ, नाक-गला रोग (ईएनटी), नेत्र रोग, अन्य विभागों का दौरा किया और जांच की। उन्होंने कुछ विभागों में डॉक्टरों की अनुपस्थिति पर गहरा असंतोष व्यक्त किया।
इस अस्पताल में अधिकतर गरीब और मध्यम वर्ग के मरीज आते हैं। इन लोगों को उचित चिकित्सा प्रदान करना अस्पताल के डॉक्टरों की बड़ी जिम्मेदारी है। डॉक्टरों को समय पर अस्पताल पहुंचना चाहिए और गरीब मरीजों की जांच व उपचार करना चाहिए।
न्यायाधीश ने अस्पताल के अधिकारियों और डॉक्टरों को निर्देश दिया कि प्रत्येक डॉक्टर को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि मरीज उनका इंतजार कर रहे हैं और लोगों को कोई परेशानी न हो, इसका ध्यान रखना चाहिए। सभी डॉक्टर इस तरह काम करें जिससे लोगों का इस अस्पताल पर विश्वास बना रहे।
इस अवसर पर उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अरविंद सांगवी, संपत्ति विभाग अधिकारी बसवराज, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. गोपाल, शिशु बाह्य रोगी विभाग के डॉ. प्रकाश आदि उपस्थित थे।