लक्ष्मीनारायण मंदिर में आयोजित खड़ी सप्ताह
इलकल (बागलकोट). मारवाड़ी बास स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर में विगत सात दिनों से माहेश्वरी समाज की ओर से खड़ी सप्ताह का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर मंदिर परिसर में दिन-रात 24 घंटे अखंड भजन-कीर्तन की सुरसरिता प्रवाहित हो रही है।
दिन में महिलाएं और बालिकाएं पारंपरिक वेशभूषा में सज-धजकर मंदिर पहुंच रही हैं और भक्ति भाव से खड़े होकर भजन गा रही हैं। ढोलक और मंजीरे की ताल पर गाए जाने वाले भजनों के साथ महिलाएं नृत्य कर भक्ति में लीन हो रही हैं।
भजन-कीर्तन की व्यवस्था के लिए महिला और बालिकाओं के साथ-साथ युवाओं और पुरुषों के भी अलग-अलग समूह बनाए गए हैं। प्रत्येक समूह अपनी बारी के अनुसार दो-दो घंटे तक खड़े होकर भजन-कीर्तन कर रहा है। विशेषकर रात में पुरुष और युवा मंदिर आकर अपनी निर्धारित बारी में भक्ति भाव से भजन प्रस्तुत कर रहे हैं।
माहेश्वरी समाज के युवा श्रीराम करवा ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी लक्ष्मीनारायण मंदिर में अखंड खड़ी सप्ताह बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ आयोजित किया गया है। समाज के सभी वर्ग के लोग भक्ति गीत गाकर और नृत्य कर भगवान की स्तुति में लीन हो रहे हैं।
बुधवार को खड़ी सप्ताह का समापन के अवसर पर सुबह भगवान लक्ष्मीनारायण की आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।
समाज के वरिष्ठ सदस्य भरतकुमार दरक ने कहा कि भजन-कीर्तन से मन शुद्ध होता है और व्यक्ति को आनंद व शांति की अनुभूति मिलती है। मंदिर एक पवित्र स्थान है, जहां आने से आध्यात्मिक सुख और संतोष की प्राप्ति होती है।
समाज के सदस्य गोकुल दरक ने बताया कि इस अखंड खड़ी सप्ताह में समाज के बड़े-बुजुर्ग ही नहीं, बल्कि बालक-बालिकाएं भी सक्रिय रूप से भाग लेते हैं। इससे उनमें अच्छे संस्कार और भक्ति भाव का विकास होता है।