शिवमोग्गा. शिकारीपुर रोड पर 1 मार्च से दोनों तरफ टोल वसूली की तैयारी पूरी हो चुकी है।
शिवमोग्गा-शिकारीपुर और शिकारीपुर-हानगल के बीच दो तरफ टोल गेट बनाए गए हैं। शिवमोग्गा-हानगल राज्य राजमार्ग-57 पर सवलंग और सीगेकणिवे में टोलगेट हैं। बेंगलूरु स्थित विनय लाड एंटरप्राइजेज को वाहन चालकों से सडक़ उपयोग शुल्क वसूलने की अनुमति दी गई है।
स्थानीय वाहनों के लिए मासिक पास दिया जा रहा है। इसके लिए 220 रुपए निर्धारित किए गए हैं। टोल वसूली का मुद्दा पिछले तीन महीनों में व्यापक चर्चा का कारण रहा। इसका विरोध कर प्रदर्शन भी किया गया था। इसके बाद भी राज्य सरकार नहीं झुकी। अब वाहन चालकों के लिए टोल देना अनिवार्य हो जाएगा।
टोल पर चार अलग-अलग गेट बनाए गए हैं। प्रत्येक दिशा में दो-दो द्वार हैं। टोल वसूलने वालों के लिए एक छोटा सा केबिन बनाया गया है। टोल प्लाजा पर लाइटें, सीसी कैमरे लगाए गए हैं। बगल में एक छोटा सा ऑफिस बना हुआ है। इसे केवल टोल गेट क्षेत्र में ही किया गया है.
सडक़ विस्तार
इस सडक़ पर हर दिन यात्रा करने वाले लोगों पर टोल थोड़ा अधिक होगा। ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के बीच टोल महंगा हो जाएगा। ऐसे में लोग सरकार के खिलाफ व्यापक गुस्सा जाहिर कर रहे हैं परन्तु सरकार ने मात्र पूरी तैयारी कर ली है। शिवमोग्गा-शिकारीपुर और शिकारीपार-शिरालकोप्प के बीच चलने वाले वाहनों को टोल देना अनिवार्य है।
