मूसलाधार बारिश से देवर हिप्परगी-सातिहाल मार्ग तबाहमूसलाधार बारिश से पूरी तरह क्षतिग्रस्त देवरहिप्परगी तालुक के सातिहाल से हुविनहिप्परगी को जोडऩे वाली सडक़।

गड्ढों, धंसान और टूटे हिस्सों से सफर मुश्किल

वाहनों की रोजमर्रा की मरम्मत बनी मजबूरी

स्थानीयों की गुहार-तुरंत अस्थायी मरम्मत कर सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित करें

देवरहिप्परगी (विजयपुर). सातिहाल गांव से दिंडवार होते हुए हुविनहिप्परगी को जोडऩे वाला प्रमुख मार्ग मूसलधार बारिश के बाद पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। सडक़ पर गहरे गड्ढे, धंसे हिस्से और उखड़ी सतह के कारण आमजन को हर दिन जोखिम उठाकर यात्रा करनी पड़ रही है।

स्थानीय निवासी विनयगौड़ा पाटिल ने बताया कि सिर्फ दो वर्ष पहले बनाई गई सडक़ अब दरारों से भर चुकी है, जिससे सुरक्षित गुजरना मुश्किल हो गया है। अमावस्या के दिन मंदिर जाने वाले कई श्रद्धालु बाइक से गिरकर घायल भी हुए हैं।

नागूर के अमरय्या हिरेमठ ने कहा कि कार से यात्रा करने वालों की स्थिति भी अलग नहीं है। लोग मजबूरी में सफर करते हैं, लेकिन यात्रा के तुरंत बाद वाहन मरम्मत की घटनाएं आम हो चुकी हैं।

लगातार बारिश और अधूरी निर्माण व्यवस्थाओं ने हालात और बिगाड़ दिए हैं। कई स्थानों पर पुलिया निर्माण न होने से जलभराव के बीच दोपहिया वाहन चालकों को जान जोखिम में डालकर गुजरना पड़ रहा है।

सातिहाल और दिंडवाड़ गांवों के नागरिकों ने प्रशासन से गड्ढों की तत्काल अस्थायी मरम्मत करने की मांग की है।
विधायक राजुगौड़ा पाटिल ने आश्वासन दिया कि स्थिति से भलीभांति परिचित हैं, शीघ्र सुधारात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *