शिवमोग्गा. अगुम्बे घाट के पांचवें मोड़ पर शुक्रवार रात भारी भूस्खलन हुआ। भूस्खलन के कारण मिट्टी सडक़ पर गिर गई और एक वाहन पर पेड़ गिरने से सडक़ पर यातायात पूरी तरह रुक गया।
तीर्थहल्ली तालुक के अगुम्बे घाट के इस मोड़ पर अचानक जमीन खिसक गई, जिससे सडक़ पर मिट्टी का भारी ढेर गिर गया। इसी दौरान सडक़ पर चल रहे एक मालवाहन वाहन पर पेड़ गिर गया। सौभाग्य से चालक सुरक्षित बच गया।
इस घटना के कारण लंबा ट्रैफिक जाम लग गया और वाहन सवारों को काफी परेशानी हुई। मिट्टी हटाने का कार्य देर से शुरू होने और बारिश के कारण बाधित होने से रातभर अगुम्बे घाट में वाहन यातायात ठप रह सकता है। अधिकारियों ने कहा कि यदि बारिश जारी रही, तो संपूर्ण मार्ग बंद रहने की संभावना है।