Udupi gang war, police arrested three more peopleउडुपी गैंगवार, पुलिस ने तीन और लोगों को किया गिरफ्तार

उडुपी. उडुपी-मणिपाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुंजीबेट्टू में 18 मई को गरुड़ गिरोह के बीच हुए गैंगवार के मामले में उडुपी शहर पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपियों की संख्या छह हो गई है।
इस मामले में पुलिस ने 20 मई को मुख्य आरोपी कापू कोम्बगुड्डे के आशिक (26), तोंसे हुडा के रकीब (21) और 25 मई को सकलैन (26) को गिरफ्तार किया था।
शीर्ष अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने अब कार्रवाई तेज कर दी है इस मामले में और तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए तीन लोगों में वीडियो में दिख रही कार से टकराने के बाद घायल शरीफ भी शामिल है। इसे चोटें लगी हैं और उसने पहले ही इलाज करा लिया है।
कुछ आरोपियों को रविवार को मौके पर लाकर तसदीक कराई गई। इस दौरान शहर थाना पुलिस मौजूद थी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *