ऑल कर्नाटक राजस्थानी यूथ फेडरेशन ने निभाई समाज सेवा की प्रेरणादायक भूमिका
हुब्बल्ली. सेवा भारती ट्रस्ट सेवा सदन में ऑल कर्नाटक राजस्थानी यूथ फेडरेशन के तत्वावधान में आयोजित “विद्या आशीर्वाद प्रोजेक्ट” के अंतर्गत दो जरूरतमंद विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की गई। इस सेवा भावना से प्रेरित पहल के अंतर्गत दो चेक भंवरी देवी सावलचंद बाफना की स्मृति में प्रकाश बाफना ने ट्रस्ट को सौंपे।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के अखिल भारतीय व्यवस्था प्रमुख मंगेश भेंडे, वरिष्ठ समाजसेवी गोविंद जोशी, सेवाभारती ट्रस्ट की सचिव मंजुला कृष्णा, अध्यक्ष पूर्णचंद राव, मातृछाया की अध्यक्षा कमला गोविंद जोशी, मंत्री मंजुला कृष्णा सहित शहर के कई विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति रही।
इस अवसर पर फेडरेशन अध्यक्ष प्रकाश बाफना, केसरीचंद गोलछा, महावीर श्रीश्रीमाल, अशोक ओस्तवाल और अन्य सदस्यगण भी मंच पर उपस्थित थे।
सभी वक्ताओं ने संगठन की सेवा भावना की सराहना करते हुए ऐसे प्रयासों को समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत बताया और प्रकाश बाफना व उनकी टीम को बधाई दी।