बेंगलूरु दक्षिण के सांसद तेजस्वी सूर्या ने रेल मंत्री से की मांग
होसपेट. बेंगलूरु दक्षिण के सांसद तेजस्वी सूर्या ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर कहा है कि कर्नाटक में प्रवासी राजस्थानी समुदाय नेे बेंगलूरु से राजस्थान के लिए दैनिक ट्रेनें शुरू करने का अनुरोध करता रहा है।
पत्र में कहा है कि कर्नाटक में राजस्थान के लगभग 30 लाख लोग बसे हुए हैं। वे अक्सर राजस्थान के विभिन्न हिस्सों की यात्रा करते हैं, परन्तु अपर्याप्त संख्या में ट्रेन सेवाओं के कारण चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। इनकी सुविधा के लिए बेंगलूरु से जोधपुर के लिए भीलडी-जालोर के माध्यम से एक नई सीधी ट्रेन शुरू करनी चाहिए। बेंगलूरु और बाड़मेर के बीच मौजूदा साप्ताहिक ट्रेन (14805-06) को त्रि-साप्ताहिक सेवा में परिवर्तित करना चाहिए।
ट्रेन संख्या 06557-06558 बेंगलूरु-जोधपुर वाया हुब्बल्ली-अहमदाबाद-जालोर, ट्रेन संख्या 06281-06282 मैसूर-अजमेर वाया वडोदरा रतलाम, ट्रेन संख्या 06533-06534 मैसूर-जोधपुर वाया हुब्बल्ली-अहमदाबाद-फालना और ट्रेन संख्या 07333-07334 हुब्बल्ली-अहमदाबाद (वटवा) को स्थायी सेवाओं में नामित करना चाहिए। बेंगलूरु से राजस्थान के विभिन्न शहरों के लिए दैनिक ट्रेन सेवाएं शुरू करनी चाहिए।